छठ पूजा में भूल से भी न करें ये 9 गलतियां
Mohit Tiwari
2023/11/17 17:24:45 IST
नशे से रहें दूर
इस व्रत के दौरान किसी भी प्रकार के नशे धूम्रपान, शराब आदि से दूर रहना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsऐसे न करें भोजन
सूर्य को अर्घ्य दिए बगैर आपको जल या भोजन नहीं ग्रहण नहीं करना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels इन पात्रों के बर्तनों में न दें अर्घ्य
सूर्य को चांदी, स्टील, लोहे, कांच, प्लास्टिक, कांसा या एल्युमिनियम के बर्तनों से अर्घ्य नहीं देना चाहिए. अर्घ्य देने के लिए तांबे या पीतल के बर्तन का प्रयोग करें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsशुद्धता का रखें ध्यान
छठी माई का प्रसाद और भोजन पूरी तरह से शुद्ध होकर बनाना चाहिए. अशुद्धता से दूर रहें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsपलंग पर न सोएं
इस दौरान आपको पलंग पर नहीं सोना चाहिए. आपको जमीन पर ही सोना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsवाणी पर रखें संयम
व्रत के दौरान आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए. किसी को भी अपशब्द नहीं बोलने चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels न बनाएं शारीरिक संबंध
आपको छठ पूजा के दिनों में शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsपुरानी टोकरी का न करें इस्तेमाल
छठ पूजा के दौरान पुरानी टोकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels