अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति दिलाएंगे छोटी दिवाली के ये उपाय
Mohit Tiwari
2023/11/10 18:29:41 IST
साल 2023 में कब है नरक चतुर्दशी?
साल 2023 में 11 नवंबर को नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर नामक राक्षस का वध किया था.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels पूजन से मिलते हैं ये लाभ
इस दिन को सौंदर्य, आयु और धन के लिए जाना जाता है. इस दिन पूजा करने से इन सभी चीजों में वृद्धि होती है. इसके साथ ही इस दिन यमराज का पूजन किया जाता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexelsकरने चाहिए ये उपाय
मान्यता है कि इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और अकाल मृत्यु का साया भी दूर हो जाती है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexelsशरीर की करें मालिश
इस दिन तेल से पूरे शरीर की मालिश करनी चाहिए. ऐसा करने से सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexelsयम के नाम का दीया
इस दिन आपको यम के नाम का दीया जलाना चाहिए. इस दिन यम देव का पूजन करने से अकाल मृत्यु का डर खत्म होता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexelsमां कालिका की पूजा
इस दिन को काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माता कालिका की पूजा करने से सभी दुख मिट जाते हैं.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexelsभगवान कृष्ण का करें पूजन
नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexelsहनुमान जी को चढ़ाएं चोला
इस दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल मिलाकर चोला चढ़ाने से कष्टों से राहत मिलती है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels