आपकी हर समस्या दूर करेंगे दीपावली के उपाय


2023/11/11 19:44:28 IST

गन्ने का लगाएं भोग

    माता लक्ष्मी को गन्ने का भोग अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भौतिक सुख और सुविधाओं की प्राप्ति होती है.

Credit: ________________________

गोमती चक्र की करें पूजा

    दीपावली की रात को 9 गोमती चक्र की पूजा, मां लक्ष्मी जी के साथ करें. इसके बाद इसको तिजोरी में रख लें.

Credit: ________________________

देसी घी का दीपक

    भाईदूज तक भगवान के सामने सुबह और शाम को पूजा स्थल व तुलसी माता के पास देसी घी का दीपक अवश्य जलाना चाहिए.

Credit: ________________________

अशोक के वृक्ष की पूजा

    दीपावली के दिन अशोक के वृक्ष की पूजा करके शुद्ध देसी घी का दीपक जलाएं. इससे सार कष्ट दूर होते हैं.

Credit: ________________________

आर्थिक समस्याएं होती हैं दूर

    दीपावली की रात पांच सुपारी, हल्दी की गांठ, पांच पीली कौड़ी और पांच गोमती चक्र को लेकर लाल कपड़े में बांधकर घर या व्यापार स्थल की चौखट पर बांधें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

Credit: ________________________

नौकरी के लिए करें ये उपाय

    दीपावली के रात चने की दाल को माता लक्ष्मी पर छिड़कें. इसके बाद इसको इकट्ठा करके पीपल के पेड़ पर अर्पित करें.

Credit: ________________________

फिटकरी का करें उपाय

    साबुत फिटकरी का टुकड़ा लें. इसे दुकान के चारों ओर घुमाएं. मान्यता है कि इस उपाय से धन लाभ होता है.

Credit: ________________________

माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय

    दीपावली की रात को पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी और पांच कौड़ियां लें. इसे गंगाजल से धोकर लाल रंग के कपड़े में बांध दें. इस पोटली को चांदी की कटोरी में रखकर पूजा करें. इसके बाद इसको तिजोरी में रख लें.

Credit: ________________________

View More Web Stories