सीता नवमी आज, राशि के अनुसार कर लें ये काम


India Daily Live
2024/05/16 12:52:05 IST

मेष राशि

    इस राशि वालों को सीता नवमी के दिन भगवान राम के मंदिर में जाकर माता सीता को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए.

Credit: freepik

वृषभ राशि

    इस राशि के स्वामी शुक्र है. इस दिन माता सीता को मोगरा और गुलाब के फूलों की माला चढ़ानी चाहिए.

Credit: freepik

मिथुन राशि

    इस राशि के स्वामी बुध है. इन लोगों को तुलसी की माला भगवान राम मंदिर में अर्पित करनी चाहिए.

Credit: freepik

कर्क राशि

    इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. इन राशि वालों को चावल की खीर माता सीता को अर्पित करनी चाहिए.

Credit: freepik

सिंह राशि

    सिंह राशि वालों के स्वामी सूर्य हैं. इस राशि वालों को सूरजमुखी के फूल की माला माता सीता को अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही सिंदूर भी अर्पित कर सकते हैं.

Credit: freepik

कन्या राशि

    इस राशि के स्वामी बुध हैं. इनको सूजी का हलवा व मेहंदी माता सीता को अर्पित करनी चाहिए.

Credit: freepik

तुला राशि

    तुला राशि वालों के स्वामी शुक्र हैं. इस राशि वालों को मां सीता को गुलाबी दुपट्टा या साड़ी अर्पित करनी चाहिए.

Credit: freepik

वृश्चिक राशि

    इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इनको माता सीता और श्रीराम की मूर्ति की सामने देसी घी का दीया जलाना चाहिए और पांच प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाना चाहिए.

Credit: freepik

धनु राशि

    इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इस राशि वालों को तुलसी दल और मीठा पान श्रीराम के मंदिर में अर्पित करना चाहिए.

Credit: freepik

मकर राशि

    इस राशि वालों के स्वामी शनि हैं. इनको राम मंदिर में माता सीता को 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए.

Credit: freepik

कुंभ राशि

    कुंभ राशि वालों के भी स्वामी शनि ही हैं. इसको रामचरितमानस मंदिर में दान करनी चाहिए.

Credit: freepik

मीन राशि

    इस राशि वालों पर बृहस्पति का शासन है. इन राशि वालों को पीले फूलों की माला और पीली साड़ी माता सीता को अर्पित करनी चाहिए.

Credit: freepik
More Stories