सीता नवमी आज, राशि के अनुसार कर लें ये काम
India Daily Live
2024/05/16 12:52:05 IST
मेष राशि
इस राशि वालों को सीता नवमी के दिन भगवान राम के मंदिर में जाकर माता सीता को पीली मिठाई का भोग लगाना चाहिए.
Credit: freepikवृषभ राशि
इस राशि के स्वामी शुक्र है. इस दिन माता सीता को मोगरा और गुलाब के फूलों की माला चढ़ानी चाहिए.
Credit: freepik मिथुन राशि
इस राशि के स्वामी बुध है. इन लोगों को तुलसी की माला भगवान राम मंदिर में अर्पित करनी चाहिए.
Credit: freepikकर्क राशि
इस राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. इन राशि वालों को चावल की खीर माता सीता को अर्पित करनी चाहिए.
Credit: freepikसिंह राशि
सिंह राशि वालों के स्वामी सूर्य हैं. इस राशि वालों को सूरजमुखी के फूल की माला माता सीता को अर्पित करनी चाहिए. इसके साथ ही सिंदूर भी अर्पित कर सकते हैं.
Credit: freepikकन्या राशि
इस राशि के स्वामी बुध हैं. इनको सूजी का हलवा व मेहंदी माता सीता को अर्पित करनी चाहिए.
Credit: freepik तुला राशि
तुला राशि वालों के स्वामी शुक्र हैं. इस राशि वालों को मां सीता को गुलाबी दुपट्टा या साड़ी अर्पित करनी चाहिए.
Credit: freepikवृश्चिक राशि
इस राशि के स्वामी मंगल हैं. इनको माता सीता और श्रीराम की मूर्ति की सामने देसी घी का दीया जलाना चाहिए और पांच प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाना चाहिए.
Credit: freepikधनु राशि
इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. इस राशि वालों को तुलसी दल और मीठा पान श्रीराम के मंदिर में अर्पित करना चाहिए.
Credit: freepik मकर राशि
इस राशि वालों के स्वामी शनि हैं. इनको राम मंदिर में माता सीता को 16 श्रृंगार अर्पित करना चाहिए.
Credit: freepikकुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के भी स्वामी शनि ही हैं. इसको रामचरितमानस मंदिर में दान करनी चाहिए.
Credit: freepik मीन राशि
इस राशि वालों पर बृहस्पति का शासन है. इन राशि वालों को पीले फूलों की माला और पीली साड़ी माता सीता को अर्पित करनी चाहिए.
Credit: freepik