दीपावली पर राशि के अनुसार करें ये उपाय


2023/11/11 18:03:42 IST

वृषभ राशि

    इस राशि वाले दीपावली के दिन अपनी जीभ, माथे और नाभि पर केसर से मिश्रित जल का लेप लगाएं. इसके साथ ही बुधवार के दिन जल से भरा मटका किसी गरीब को दान करें.

Credit: _________________________________

मिथुन राशि

    मिथुन राशि वालों को दीपावली के दिन हरी सब्जियों और चावल का दान करना चाहिए. इसके साथ ही बरगद की जड़ में दूध में गुड़ मिलाकर अर्पित करें.

Credit: _________________________________

कर्क राशि

    दीपावली के दिन से लेकर पूरे एक महीने तक रोज काली बांसुरी में गुड़ भरकर उसको भूमि में दबा दें. इस बात का ध्यान रखें कि इस उपाय को करते वक्त आपको कोई देख न पाएं.

Credit: _________________________________

सिंह राशि

    सिंह राशि वालों को दीपावली वाले दिन सफेद गाय की सेवा करनी चाहिए. इसके साथ ही चावल और चीनी का दान करें व शाम के समय बरगद के पेड़ में मीठा दूध चढ़ाएं.

Credit: _________________________________

कन्या राशि

    कन्या राशि वालों को काले कपड़े में 12 बादाम बांधकर लोहे की डिब्बी में रखना है. इसके बाद इसको किसी अंधेरी जगह पर रख दें. इस दिन शारीरिक रूप से असक्षम लोग को भोजन खिलाएं.

Credit: _________________________________

तुला राशि

    इस राशि वालों को दीपावली वाले दिन खाने का पहला हिस्सा गाय या अग्नि का अर्पित करना है. इसके साथ सूर्य को लाल मिर्च के बीज डालकर जल से अर्घ्य देना उत्तम रहेगा.

Credit: _________________________________

वृश्चिक राशि

    इस राशि वालों को दीपावली वाले दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए. इसके साथ ही गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराएं.

Credit: _________________________________

धनु राशि

    दीपावली वाले दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का पूजन करें और इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को भोजन का दान करें.

Credit: _________________________________

मकर राशि

    मकर राशि वालों को एक लाल पोटली में गोमती चक्र बांधकर पूजन स्थल पर रखना चाहिए और पूजा के बाद इसको तिजोरी में रख लें.

Credit: _________________________________

कुंभ राशि

    इस दिन चीटियों को चीनी मिला हुआ आटा डालें. इसके साथ ही चंदन के तेल मिश्रित जल से पोछा लगाएं.

Credit: _________________________________

मीन राशि

    इस राशि वालों को सफेद गाय की सेवा करनी चाहिए. इसके साथ ही चावल और शक्कर का दान करना चाहिए. सूखे नारियल में मेवे और शक्कर मिलाकर भूमि में दबा दें.

Credit: _________________________________

View More Web Stories