छठ पूजा पर राशि अनुसार करें ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत


2023/11/17 18:21:09 IST

वृषभ राशि

    इस राशि वालों को छठ पूजा में सूर्य भगवान को नारियल अर्पित करना चाहिए. इससे घर के सभी सदस्यों को उत्तम स्वास्थ्य मिलता है.

Credit: _________________________________

मिथुन राशि

    इस राशि वालों को छठ पूजा में सूर्य देव को शरीफा फल चढ़ाना चाहिए.

Credit: _________________________________

कर्क राशि

    सूर्य देव को सिंघाड़ा अर्पित करें कर्क राशि वाले लोग तो धन लाभ के योग बनेंगे.

Credit: _________________________________

सिंह राशि

    सिंह राशि वालों को भगवान सूर्यदेव को गुड़ और चना अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से रोग-दोष दूर होते हैं.

Credit: _________________________________

कन्या राशि

    छठ पूजा में इस राशि वाले सूर्य देव को संतरा या मौसमी अर्पित करें.

Credit: _________________________________

तुला राशि

    तुला राशि वालों को भगवान सूर्यदेव को नारियल अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में सुख और समृद्धि आती है.

Credit: _________________________________

वृश्चिक राशि

    इस राशि वालों को सूर्य देव को सेब अर्पित करना चाहिए.

Credit: _________________________________

धनु राशि

    धनु राशि वालों को सूर्य भगवान को गन्ना अर्पित करना चाहिए.

Credit: _________________________________

मकर राशि

    मकर राशि वालों को बहते पानी में तांबे का सिक्का प्रवाहित करना चाहिए. इसके साथ ही संतरा या मौसमी को भी अर्पित किया जा सकता है.

Credit: _________________________________

कुंभ राशि

    कुंभ राशि वाले लोग भगवान सूर्य को शरीफा अर्पित कर सकते हैं.

Credit: _________________________________

मीन राशि

    इस राशि वालों को भी भगवान सूर्य देव को सिंघाड़ा अर्पित करना चाहिए.

Credit: _________________________________

View More Web Stories