आंवला नवमी पर राशि के अनुसार करें ये उपाय


2023/11/19 21:30:24 IST

वृषभ राशि

    इस राशि वालों को आंवला नवमी के दिन आंवले का पेड़ लगाना चाहिए.

Credit: _________________________________

मिथुन राशि

    मिथुन राशि वालों को इस दिन पूरे परिवार के साथ आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भोजन करें. इसके साथ ही आंवले का फल भी खाएं.

Credit: _________________________________

कर्क राशि

    आंवला नवमी पर स्नान के बाद आंवले के पेड़ की पूजा करें और उसकी जड़ में दूध अर्पित करें.

Credit: _________________________________

सिंह राशि

    आंवले के पेड़ के नीचे पूर्व की दिशा में मुंह करके बैठें और पेड़ की फूलों से पूजा करें. कपूर से आरती करें और पेड़ की सात बार परिक्रमा करें.

Credit: _________________________________

कन्या राशि

    आंवला नवमी पर आंवले के पेड़ के तने में रोली का तिलक लगाकर सात बार परिक्रमा करें.

Credit: _________________________________

तुला राशि

    इस दिन आंवले की जड़ में जल अर्पित करें. इसके साथ ही ओम नमों भगवते नारायणाय मंत्र का 11 बार जाप करें.

Credit: _________________________________

वृश्चिक राशि

    आंवले के पेड़ की धूप-दीप से आरती करें. इसके साथ ही भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए प्रार्थना करें.

Credit: _________________________________

धनु राशि

    सुबह स्नान करके भगवान विष्णु की पूजा करें. इसके साथ ही आंवले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं. भगवान विष्णु को आंवले का फल अर्पित करें.

Credit: _________________________________

मकर राशि

    कद्दू को खोखला करके उसके अंदर फल, अन्न और थोड़े पैसे रखकर पूजा करनी चाहिए. पूजा के बाद इसको किसी ब्राह्मण को दान कर दें.

Credit: _________________________________

कुंभ राशि

    आंवला नवमी पर पीपल के तीन पत्ते लेकर उस पर रोली से श्री लिखकर भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पित करें. इसके साथ ही दही शक्कर का भोग लगाएं.

Credit: _________________________________

मीन राशि

    इस दिन भगवान विष्णु को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं.

Credit: _________________________________

View More Web Stories