ये संकेत बताते हैं आपके पास आने वाला है ढेर सारा पैसा


बुरा वक्त

    कहते हैं कि बुरा वक्त कभी बताकर नहीं आता, लेकिन अच्छा वक्त कुछ संकेत जरूर देता है.

दिखते हैं बदलाव

    घर में खुशहाली और मां लक्ष्मी से प्रवेश से पहले ही कुछ बदलाव नजर आने लगते हैं.

पैसा आने का संकेत

    आइये आपको बताते हैं उन बदलाव के बारे में, जो आपको पैसा आने के संकेत देते हैं.

बायी हथेली में खुजली

    अगर अचानक ही आपकी बायी हथेली में खुजली होने लगे तो समझ जाइये कि मां लक्ष्मी की आप पर कृपा होने वाली है.

कन्या अगर सिक्का दे

    शास्त्रों में कहा गया है कि अगर शुक्रवार को कोई कन्या आपको सिक्का दे तो यह धन आने का शुभ संकेत है.

सुबह शंख दिख जाना

    अगर आपकी आंख खुले और सामने शंख दिखा जाए तो इसका सीधा मतलब है कि आपके ऊपर महालक्ष्मी की कृपा होने वाली है और रुका हुआ धन वापस आने वाला है.

काली चींटी का आना

    घर में अगर अचानक ही काली चींटियों का झुंड दिखने लगे तो समझ जाएं कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है.

3 छिपकली का दिखना

    छिपकली यूं तो लोगों को पसंद नहीं होती है लेकिन अगर एक साथ 3 छिपकली दिख जाए तो यह पैसा आने का शुभ संकेत है.

सपने में इन चीजों को देखना

    कहते हैं कि अगर सपने में झाड़ू, उल्लू, मटका, सुराही, हाथी, सांप या गुलाब का फूल दिखे तो इसका मतलब है कि आपके घर में जल्द ही पैसों की बारिश होने वाली है.

View More Web Stories