गोवर्धन पूजा पर कर लें ये उपाय, कान्हा पूरी करेंगे आपकी सारी मनोकामनाएं
क्यों मनाया जाता है यह त्योहार?
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र देव का घमंड तोड़ा था, तब से यह त्योहार मनाया जाता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
किसकी होती है पूजा?
इस दिन भगवान श्रीकृष्ण और गोवर्धन पर्वत का पूजन किया जाता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
इन उपायों से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
इस दिन कुछ आसान से उपायों को करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
गोर्वधन पूजा के दिन पंचामृत बनाएं और भगवान श्रीकृष्ण को शंख में पंचामृत भरकर अर्पित करें. इसके साथ ही क्लीं कृष्ण क्लीं मंत्र का 11 बार जाप करें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
इस उपाय से आएगी सुख-समृद्धि
गोवर्धन पूजा के दिन गाय को स्नान कराकर उसका तिलक करें और फल व चारा खिलाएं. इसके बाद गाय की सात परिक्रमा करें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
गोवर्धन पूजा के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीया अवश्य जलाएं. हो सके तो 7 दिए जलाएं.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
कर्ज होगा दूर
एक थाली में 5 गोमती चक्र और 5 कौड़ियां रखें. इसके बाद इनकी रोली और चावल से पूजा करें. इसके बाद इसको लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
ऐसे करें पूजन
इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाएं और पूजा करें.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels______pexels___pexels______pexels
View More Web Stories