अचानक पैसा आने से पहले दिखते हैं ये संकेत, इग्नोर ना करें


2023/11/21 10:08:39 IST

    अगर आपके जीवन में एकदम से धन आने वाला है, तो आपको कुछ संकेत दिखने लगते हैं, उन्हें इग्नोर ना करें.

Credit: _____________________

    यदि घर में अचानक काली चींटियों को झुंड नजर आने लगे तो समझ लीजिए आपके घर में धन आने वाला है.

Credit: _____________________

    आपके घर के छज्जे या आंगन के पेड़ में चिड़िया, कबूतर का घोसलां हो तो यह भी आपके अमीर बनने का संकेत है.

Credit: _____________________

    अगर आपके घर में एक ही स्थान पर तीन छिपकलियां इकट्ठी दिखाई दें तो ये भी लक्ष्मी के घर आने के संकेत है.

Credit: _____________________

    यदी आपकी दाईं हथेली पर लगातार खुजली हो रही है तो इसका मतलब है की आपके पास कोई मोटी रकम आने वाली है.

Credit: _____________________

    सुबह घर से निकलते हुए अगर आप किसी को रोजाना झाडू लगाते हुए देख लें तो समझ जाइए कि कोई बड़ा विवाद सुलझने वाला है.

Credit: _____________________

    यदि आपको सपने में झाड़ू, उल्लू, घड़ा या सुराही, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, सितारा, सांप या गुलाब का फूल दिखाई दे तो समझ लीजिए आपके जीवन में धन के भंडार भरने वाले हैं.

Credit: _____________________

View More Web Stories