हनुमान के पंचमुखी अवतार लेने के पीछे की क्या है कहानी?


Babli Rautela
2024/11/05 11:53:48 IST

पंचमुखी हनुमानजी

    पंचमुखी हनुमानजी की तस्‍वीर को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

Credit: Pinterest

राम और रावण के बीच युद्ध

    जब भगवान राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा था तो अपनी सेना को हारता देख रावण ने अपने मायावी भाई अहिरावण से मदद मांगी.

Credit: Pinterest

अहिरावण

    अहिरावण मां भवानी का भक्‍त और तंत्र विद्या का ज्ञाता था. उसने अपनी माया से राम की पूरी सेना को सुला दिया और राम-लक्ष्‍मण का अपहरण कर लिया.

Credit: Pinterest

विभीषण ने हनुमानजी को दी खबर

    विभीषण को अहिरावण की यह चाल समझ में आ गई थी. उन्‍होंने हनुमानजी को पाताल लोक में जाकर भगवान राम-लक्ष्‍मण की मदद करने को कहा.

Credit: Pinterest

मकरध्‍वज से हुई मुलाकात

    पाताल लोक में पहुंचकर हनुमानजी का सामना उनके पुत्र मकरध्‍वज से हुआ. युद्ध में बजरंगबली ने उसे परास्‍त किया और राम-लक्ष्‍मण के पास पहुंच गए.

Credit: Pinterest

5 दिशा में 5 दीपक

    अहिरावण मां भवानी का भक्‍त था इसलिए उसने 5 दिशा में 5 दीपक मां भवानी के नाम के जलाकर रखे थे.

Credit: Pinterest

अहिरावण के वध का रहस्य

    अहिरावण को वरदान प्राप्‍त था कि जो कोई उन पांचों दीपक को बुझा पाएगा वही उसका वध कर पाएगा.

Credit: Pinterest

अहिरावण की हार

    अहिरावण को हराने के लिए तब हनुमानजी को पंचमुखी रूप धारण करना पड़ा.

Credit: Pinterest

पूर्व दिशा में हनुमान मुख

    उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की तरफ हयग्रीव मुख एवं पूर्व दिशा में हनुमान मुख.

Credit: Pinterest
More Stories