रविवार के दिन जन्मे लोग करें ये 5 काम, चमकेगी किस्मत


Srishti Srivastava
2023/08/20 13:02:41 IST

साहस और शौर्य

    सूर्य के प्रभाव की वजह से ये लोग साहस और शौर्य से भरे होते हैं और हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.

कौन से उपाय

    आज हम बताएंगे कि अगर आपका जन्म रविवार को हुआ है तो आपको कौन से उपाय करने चाहिए.

दर्शन और पूजा

    सूर्योदय के पहले भगवान सूर्य के दर्शन और पूजा जरूर करें.

सूर्य त्राटक

    यदि संभव हो तो सूर्य त्राटक का अभ्यास भी करें. सूर्य त्राटक का अर्थ है उगते हुए सूर्य को बिना पलक झपकाए देखना.

लाल रंग के कपड़े

    रविवार के दिन नारंगी, सुनहरे और लाल रंग के कपड़ों का अधिक इस्तेमाल करें.

क्रोध और झूठ

    क्रोध और झूठ से दूरी बनाकर रखें. यह दोनों ही आपके लिए सही नहीं हैं.

मान-सम्मान

    ऐसा कोई काम न करें जिससे आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा पर आंच आए.

दान करें

    गुड़, लाल वस्त्र, गेहूं और लाल फूल का दान समय-समय पर करना चाहिए.

More Stories