ऐसे करें पापमोचनी एकादशी का व्रत पारण, भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा!


Princy Sharma
2025/03/24 08:28:43 IST

पापमोचनी एकादशी

    सनातन धर्म में एकादशी का बड़ा महत्व है. पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को पापमोचनी एकादशी कहा जाता है.

Credit: Pinterest

कब रखा जाएगा व्रत?

    25 मार्च 2025 को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की अराधना की जाती है.

Credit: Pinterest

समय

    पंचांग के मुताबिक, पापमोचनी एकादशी की शुरुआत 25 मार्च को सुबह 05 बजकर 05 मिनट पर होगी और समापन 26 मार्च को देर रात 03 बजकर 45 मिनट पर होगा. ऐसे में 25 मार्च को एकादशी का व्रत रखा जाएगा.

Credit: Pinterest

क्या है मान्यता?

    मान्यता है कि पापमोचनी एकादशी व्रत करने से पापों का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धी का वास होता है.

Credit: Pinterest

व्रत पारण की विधि

    चलिए जानते हैं कि पापमोचनी एकादशी व्रत पारण की विधि के बारे में. पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण समय 26 मार्च को दोपहर 01 बजकर 41 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 08 मिनट तक रहेगा.

Credit: Pinterest

सुबह जल्दी उठें

    पापमोचनी एकादशी का व्रत पारण करने के लिए सुबह जल्दी उठें और देवी-देवता का ध्यान करें.

Credit: Pinterest

मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना

    स्नान करने के बाद भगवान विष्णू और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें.

Credit: Pinterest

मंत्रों का जाप

    देसी घी जलाकर आरती करें मंत्रों का जाप करें.

Credit: Pinterest

भोग लगाएं

    पूजा के साथ फल, मिठाई समेत आदि चीजों का भोग जरूर लगाएं.

Credit: Pinterest

सुख-शांति की कामना करें

    पूजा करने के दौरान सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें. इसके बाद तुलसी मिश्रित जल ग्रहण कर व्रत खोलें और दान करें.

Credit: Pinterest
More Stories