कृष्ण को चढ़ाएं उनका सबसे प्रिय भोग
कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी जल्द ही आने वाली है जिसका इंतजार भक्त काफी बेसब्री से कर रहे हैं.
6- 7 सिंतबर
कृष्ण जन्माष्टमी इस बार 6- 7 सिंतबर को पड़ रही है जिसके बाद हर कोई इसकी तैयरी में जुटा हुआ है.
कृष्ण जन्मदिन
इस त्योहार में लोग कृष्ण जी की पूजा करते है और उनका जन्मदिन मनाया जाता है.
पसंदीदा प्रसाद
ऐसे में आज हम आपको भगवान का सबसे ज्यादा पसंदीदा प्रसाद के बारे में बताते है.
दूध
इस प्रसाद को बनाने के लिए सबसे पहले आप दूध का इस्तेमाल करें. यह प्रसाद का सबसे मुख्य ingredients है.
दही
इसके बाद आप दूध में दही मिला लें क्योंकि दही के कारण यह टेस्ट आता है.
शहद
शहद को इसमें जरूर मिलें. शहद के कारण इसमें थोड़ी मिठास आता है.
तुलसी का पत्ता
तुलसी का पत्ता इसमें सबसे मुख्य ingredients है क्योंकि तुलसी प्रसाद को शुद्ध करती है.
चीनी
इसके अलावा प्रसाद में आप चीनी मिलाकर इसे मिठा कर सकते है. इससे प्रसाद में स्वाद आ जाता है.
View More Web Stories