सूर्य देव को जल चढ़ाने से दूर होंगी आपकी सारी मुश्किलें, जानें


शुभ काम

    अपने दिन की शुरुआत हमेशा शुभ काम के साथ करनी चाहिए.

उगते सूर्य को जल

    सुबह-सुबह उगते सूर्य को जल चढ़ाने से अच्छा कोई दूसरा शुभ काम हो ही नहीं सकता है.

सूर्य नारायण की पूजा

    भगवान सूर्य नारायण की पूजा से आपकी समस्याओं का अंत होता है, साथ ही भाग्योदय भी होता है.

सुबह की बेला

    सुबह की बेला में भगवान सर्य को जल चढ़ाएं, आप चाहें जल में गुड़, रोली, चंदन, हल्दी भी मिला सकते हैं.

सूर्य देव मंत्र

    सूर्य देव को जल देते समय 'ऊं आदित्य नम: या ऊं घृणि सूर्याय नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए.

विवाह में देरी

    विवाह होने में अगर देरी हो रही हो तो रोज सूर्य को जल देने से अच्छे रिश्ते आते हैं.

मान-सम्मान की वृद्धि

    सूर्य को नित्य जल देने से मान-सम्मान की वृद्धि होती है.

भाग्योदय

    सूर्य को जल देने से भाग्योदय होता है.

सूर्य देव का प्रभाव

    रोजाना सूर्य को जल चढ़ाने से सूर्य देव का प्रभाव शरीर में बढ़ता है, जिससे ऊर्जा में वृद्धि होती है.

View More Web Stories