रात को गुप्त तरीके से किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानें कारण
Gyanendra Tiwari
2024/01/30 11:19:29 IST
किन्नर
किन्नर भी हमारी तरह इंसान ही होते हैं. लेकिन उनका शारीरिक विकास आम इंसान से थोड़ा अलग होता है.
Credit: Googleकिन्नरों की दुनिया
किन्नरों की दुनिया में आम लोगों का प्रवेश लगभग बंद होता है.
Credit: Googleकिन्नरों का अंतिम संस्कार
किन्नरों के अंतिम संस्कार में कोई आम आदमी नहीं जा सकता है. किन्नरों का अंतिम संस्कार गुप्त तरीके से रात में किया जाता है.
Credit: Googleआम इंसान को नहीं होती खबर
किन्नर समुदाय के लोग किसी को कानों कान खबर नहीं होने देते कि उनके यहां किसी की मौत हो गई है.
Credit: Google मौत का आभास
दरअसल, उन्हें उनकी मौत का आभास हो जाता है. इसलिए वो कहीं भी जाना-आना बंद कर देते हैं. और प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में वो किन्नर न बनें.
Credit: Googleअंतिम यात्रा
किसी किन्नर की अंतिम यात्रा में अन्य किन्नर शामिल होकर दुआ लेते हैं. किन्नरो में मान्यता है कि मरणासन्न किन्नर की दुआ बहुत असरदार होती है.
Credit: Google दफनाया जाता है शव
किन्नरों में शव को जलाया नहीं बल्कि दफनाया जाता है. अंतिम संस्कार के पूरे प्रोसेस को रात में ही किया जाता है.
Credit: Googleप्रशासन देते हैं सूचना
जहां शव को दपनाया जाता है उसके बारे में किन्नर प्रशासन को पहले से ही गुप्त सूचना दे दी जाती है ताकि कोई आम इंसान वहां न आ पाए.
Credit: GoogleCandel burning
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.
Credit: Google