रात को गुप्त तरीके से किया जाता है किन्नरों का अंतिम संस्कार, जानें कारण


Gyanendra Tiwari
2024/01/30 11:19:29 IST

किन्नर

    किन्नर भी हमारी तरह इंसान ही होते हैं. लेकिन उनका शारीरिक विकास आम इंसान से थोड़ा अलग होता है.

Credit: Google

किन्नरों की दुनिया

    किन्नरों की दुनिया में आम लोगों का प्रवेश लगभग बंद होता है.

Credit: Google

किन्नरों का अंतिम संस्कार

    किन्नरों के अंतिम संस्कार में कोई आम आदमी नहीं जा सकता है. किन्नरों का अंतिम संस्कार गुप्त तरीके से रात में किया जाता है.

Credit: Google

आम इंसान को नहीं होती खबर

    किन्नर समुदाय के लोग किसी को कानों कान खबर नहीं होने देते कि उनके यहां किसी की मौत हो गई है.

Credit: Google

मौत का आभास

    दरअसल, उन्हें उनकी मौत का आभास हो जाता है. इसलिए वो कहीं भी जाना-आना बंद कर देते हैं. और प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में वो किन्नर न बनें.

Credit: Google

अंतिम यात्रा

    किसी किन्नर की अंतिम यात्रा में अन्य किन्नर शामिल होकर दुआ लेते हैं. किन्नरो में मान्यता है कि मरणासन्न किन्नर की दुआ बहुत असरदार होती है.

Credit: Google

दफनाया जाता है शव

    किन्नरों में शव को जलाया नहीं बल्कि दफनाया जाता है. अंतिम संस्कार के पूरे प्रोसेस को रात में ही किया जाता है.

Credit: Google

प्रशासन देते हैं सूचना

    जहां शव को दपनाया जाता है उसके बारे में किन्नर प्रशासन को पहले से ही गुप्त सूचना दे दी जाती है ताकि कोई आम इंसान वहां न आ पाए.

Credit: Google

Candel burning

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.

Credit: Google
More Stories