ऐसा मंदिर जहां जहां म‍िलता है चूहों का जूठा प्रसाद, जानें क्या है इसका रहस्य


रहस्यमयी मंदिर

    भारत के रहस्यमयी मंदिरों में करणी माता मंदिर का नाम भी शामिल है.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

करणी माता मंदिर

    करणी माता मंदिर, राजस्थान के बिकानेर में हैं. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

मंदिर में चूहे

    इस मंदिर की खासियत है, यहां मौजूद 25 हजार से भी ज्यादा चूहे.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

चूहों को भोग

    राजस्थान के बिकानेर शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित करणी माता मंदिर में चूहों को भोग लगाया जाता है.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

जूठा प्रसाद

    गौरतलब है कि चूहों के बाद जूठा प्रसाद ही श्रद्धालुओं को मिलता है.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

कोई बीमारी नहीं फैली

    आश्चर्य की बात है कि 25 हजार चुहे होने के बावजूद आजतक वहां कभी चूहों की वजह से कोई बीमारी नहीं फैली.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

कौन हैं करणी माता

    1387 ईसवीं में माता करणी का जन्म एक शाही परिवार में हुआ था, लेकिन वो विवाह के बाद तपस्वी जीवन जीने लगी थीं. करणी माता की शक्तियों का बखान धीरे-धीरे पूरे गांव में फैलने लगा. बाद में महाराजा गंगा सिंह ने उनके इस मंदिर का निर्माण करवाया.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

क्या है रहस्य

    माना जाता है कि एक बार वहां 25 हजार से ज्यादा सैनिकों की फौज किसी युद्ध से भागकर छिपने आए थे.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

दंड दिया

    जब करणी माता को पता चला कि सैनिक युद्धभुमि को छोड़कर भागे हैं तो उन्होंने उन्हें दंड में चूहा बना दिया.

Credit: insta/karni_mata_mandir_deshnoke

View More Web Stories