भारत के सबसे अमीर मंदिर, जहां चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा


Antriksh Singh
2023/11/21 13:23:32 IST

    यही कारण है कि भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के लिए मंदिरों में लाखों रुपये, सोना, चांदी औदि दान करते हैं.

    देश में कुछ ऐसे मंदिर है जहां लाखों करोडों का दान डेली चढाया जाता है. देश के कुछ अमीर मंदिर इस प्रकार हैं.

    केरल में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है. यहां प्रति वर्ष अरबों में दान और दक्षिणा आती है.

    आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में 7 पहाड़ों से मिलकर बने तिरुपति बालाजी का नाम भी देश के अमीर मंदिरों की लिस्ट में आता है.

    यह 2800 फिट की ऊंचाई पर स्थित है. इस मंदिर में रोजाना करीब 60,000 श्रृद्धालु दर्शन करने आते.

    महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित शिरडी साई बाबा मंदिर की काफी लोकप्रियता है. यहां भी 360 करोड़ सालाना का चढ़ावा चढ़ाया जाता है.

    माता वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पर्वत पर कटरा से 1700 किमी की ऊंचाई पर हैं. दुनियाभर से हर साल करोड़ों लोग दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. 500 करोड़ रुपये सालाना यहां के श्राइन बोर्ड को भक्तों से मिलते हैं.

    मुंबई में भगवान गणेश का सबसे प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर है. यहां देश के बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और सेलेब्रिटी से लेकर लोग भारी मात्रा में आते हैं. मंदिर को हर साल 75 से 125 करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं.

    More Stories