भारत के सबसे अमीर मंदिर, जहां चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा
यही कारण है कि भक्त अपनी श्रद्धा और भक्ति के लिए मंदिरों में लाखों रुपये, सोना, चांदी औदि दान करते हैं.
Credit: ___________________________
देश में कुछ ऐसे मंदिर है जहां लाखों करोडों का दान डेली चढाया जाता है. देश के कुछ अमीर मंदिर इस प्रकार हैं.
Credit: ___________________________
केरल में स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है. यहां प्रति वर्ष अरबों में दान और दक्षिणा आती है.
Credit: ___________________________
आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में 7 पहाड़ों से मिलकर बने तिरुपति बालाजी का नाम भी देश के अमीर मंदिरों की लिस्ट में आता है.
Credit: ___________________________
यह 2800 फिट की ऊंचाई पर स्थित है. इस मंदिर में रोजाना करीब 60,000 श्रृद्धालु दर्शन करने आते.
Credit: ___________________________
महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित शिरडी साई बाबा मंदिर की काफी लोकप्रियता है. यहां भी 360 करोड़ सालाना का चढ़ावा चढ़ाया जाता है.
Credit: ___________________________
माता वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पर्वत पर कटरा से 1700 किमी की ऊंचाई पर हैं. दुनियाभर से हर साल करोड़ों लोग दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. 500 करोड़ रुपये सालाना यहां के श्राइन बोर्ड को भक्तों से मिलते हैं.
Credit: ___________________________
मुंबई में भगवान गणेश का सबसे प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर है. यहां देश के बड़े-बड़े नेता, अभिनेता और सेलेब्रिटी से लेकर लोग भारी मात्रा में आते हैं. मंदिर को हर साल 75 से 125 करोड़ रुपये प्राप्त होते हैं.
Credit: ___________________________
Credit: ___________________________
View More Web Stories