भारत के ऐसे मंदिर जहां प्रसाद में मिलता है मीट
India Daily Live
2024/04/10 19:07:17 IST
चढ़ता है मांस-मछली का प्रसाद
देश में कुछ ऐसे मंदिर भी हैं, जहां पर भगवान को मांस और मछली प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है.
Credit: pexelsतारापीठ मंदिर
बंगाल के मंदिर में मछली और मीट प्रसाद के रूप में मिलता है.
Credit: googleविमला मंदिर
उड़ीसा में स्थित इस मंदिर में माता विमला का पूजन किया जाता है. इस मंदिर में पूजा के दौरान मार्कंडा मंदिर के तालाब से मछली पकड़कर और उसे पकाकर देवी को अर्पित किया जाता है. इसे 'बिमला परुसा' के नाम से जाना जाता है.
Credit: googleकामख्या मंदिर
असम के इस मंदिर में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों भोग चढ़ते हैं. नॉनवेज भोग में मछली और बकरे का मांस बनाकर भोग लगता है. वहीं, शाकाहारी खाने में प्याज और लहसुन का भी प्रयोग नहीं होता है.
Credit: googleमुनियांडी स्वामी मंदिर
वडक्कमपट्टी तमिलनाडु के मदुरै जिले में स्थित भगवान मुनियांडी स्वामी को बिरयानी का भोग लगता है.
Credit: googleकालीघाट कोलकाता
यहां पर देवी के लिए बनाया जाने वाला भोग शाकाहारी होता है,लेकिन यहां पशु की बलि दी जाती है और बाद में उसके मांस को पकाकर भक्तों में प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है.
Credit: googleतरकुलहा देवी मंदिर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में बकरे का मांस प्रसाद के रूप में चढ़ता है.
Credit: googleपरासिनिक करवु मंदिर
केरल के इस मंदिर में मछली और ताड़ी चढ़ाया जाता है.
Credit: pexels