गुरु गोविंद सिंह जयंती आज, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
Princy Sharma
2025/01/06 09:20:26 IST
गुरु गोविंद सिंह जयंती
गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है. इस साल उनका 358वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है.
Credit: Pinterestशौर्य और साहस
गुरु गोविंद सिंह जी को शौर्य और साहस का प्रतीक माना जाता है. उन्होंने अपने जीवन में कई संघर्ष किए और सिख धर्म को मजबूत किया.
Credit: Pinterestगुरु ग्रंथ साहिब
गुरु गोविंद सिंह जी ने ही गुरु ग्रंथ साहिब को पूर्ण किया और इसे सिखों का अंतिम और सबसे बड़ा गुरु घोषित किया.
Credit: Pinterestखालसा पंथ की स्थापना
1699 में गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की. यह पंथ अन्याय और जुल्म के खिलाफ लड़ने के लिए बनाया गया था.
Credit: Pinterestसिर की पेशकश
एक दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने सभा में अपना सिर मांगा. पांच लोग आगे आए और अपना सिर प्रस्तुत किया. यह एक परीक्षा थी, जिसमें गुरु गोविंद सिंह जी ने उन्हें पंच प्यारे के रूप में स्वीकार किया.
Credit: Pinterestखालसा का अर्थ
खालसा का मतलब शुद्ध होता है. गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ के अनुयायियों को कड़ा, कृपाण, कच्छा, केश और कंघा धारण करने का आदेश दिया.
Credit: Pinterestकवि और लेखक
गुरु गोविंद सिंह जी एक महान लेखक और कवि भी थे. उनके दरबार में हमेशा 52 कवि और लेखक होते थे.
Credit: Pinterestभाषा
गुरु गोविंद सिंह जी ने संस्कृत, फारसी, पंजाबी और अरबी*जैसी भाषाओं में निपुणता हासिल की थी.
Credit: Pinterestसैन्य क्षमता
गुरु गोविंद सिंह जी को धनुष-बाण, तलवार, और भाला चलाने की कला में भी महारत थी. उन्हें एक महान सैनिक और रणनीतिकार माना जाता है.
Credit: Pinterest