सास की प्यारी होती हैं ये तारीख को जन्मी लड़कियां
India Daily Live
2024/11/04 10:10:13 IST
अंक ज्योतिष
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि से उसके बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. इसी जन्मतिथि के आधार पर, हम उसका मूलांक भी निकाल सकते है.
Credit: Pinterestसास की लाडली
आज हम आपको बताएंगे कि किन तारीखों पर जन्मी लड़कियां अपनी सास की लाडली होती हैं.
Credit: Pinterestमूलांक-3
आज हम मूलांक-3 वाली लड़कियों के बारे में चर्चा करेंगे. जिन लड़कियों का जन्म 3, 12, 21 और 30 तारीख को होता है, उनका मूलांक-3 होता है.
Credit: Pinterestभाग्यशाली होती हैं
3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मी लड़कियों का स्वामी ग्रह गुरु माना जाता है. कहा जाता है कि ये लड़कियां बहुत भाग्यशाली होती हैं.
Credit: Pinterestसास की लाडली
मूलांक-3 वाली लड़कियां अपने गुणों और स्वभाव के कारण अपनी सास की सबसे लाडली बहू बन जाती हैं. ये लड़कियां हर किसी का ख्याल रखने में आगे रहती हैं.
Credit: Pinterestससुराल के लिए भाग्यशाली
ये लड़कियां शादी के बाद जिस घर में जाती हैं, वहां के लोगों की किस्मत बदल जाती है.
Credit: Pinterestरिश्तों में सकारात्मकता
मूलांक-3 वाली लड़कियां अपने करीबियों पर बहुत प्यार लुटाती हैं और रिश्तों में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं.
Credit: Pinterestपति के लिए भाग्यशाली
ये लड़कियां अपने पति के लिए भी भाग्यशाली साबित होती हैं और इनके दांपत्य जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
Credit: Pinterestलड़ाई-झगड़े पसंद नहीं करतीं
मूलांक-3 की लड़कियां हंसमुख होती हैं और उन्हें ज्यादा लड़ाई-झगड़े पसंद नहीं होते. इसी कारण ये अपनी सास की पसंदीदा बन जाती हैं.
Credit: Pinterest