पूजा पाठ में गरुण घंटी का विशेष महत्व, बजाने से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएँ
घंटी बजाने के धार्मिक कारण होने के साथ-साथ इसका हमारे जीवन में साइंटिफिक असर भी पड़ता है.
Credit: ___________________________
घंटी बजाने से वातावरण में कंपन्न पैदा होता है,जिसके कारण घंटी की आवाज से हानिकारक विषाणु, जीवाणु और सूक्ष्म कण नष्ट हो जाते हैं.
Credit: ___________________________
घंटी बजाने से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है. जिससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
Credit: ___________________________
मंदिर की घंटी की आवाज मन में शांति और पवित्रता का भाव उतपन्न का भाव उत्पन्न करती हैं.
Credit: ___________________________
धार्मिक मान्याता के अनुसार मंदिर में घंटी बजाने से देवी-देवताओं की मूर्ति जागृत होती है. जिससे भगवान आपकी सभी मनोकामनाओं को सुनते हैं.
Credit: ___________________________
कहा जाता है कि भगवान कई बार मंदिर में सुप्तवास्था में होते हैं. ऐसे में उन्हें उठाकर पूजा करनी चाहिए.
Credit: ___________________________
मान्यता है कि देवताओं को प्रसन्न करने के लिए घंटी बजाई जाती है. शंख और घंटे की आवाज देवताओं को बहुत पसंद होती है.
Credit: ___________________________
मान्यता है कि सृष्टि की जब शुरुआत हुई थी तब भी नाद की आवाज गूंजी थीं. वहीं आवाज घंटी बजाने पर गूंजती है.
Credit: ___________________________
कहा जाता है कि जब प्रलय आएगा तब भी नाद गूंजेगी. मंदिर के बाहर लगी घंटी को काल चक्कर का रूप माना जाता है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories