अरबों में आता है इस मंदिर में दान और दक्षिणा
ऐसा कहा जाता है कि इसकी 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की कुल संपत्ति मौजूद है.
Credit: _____________________
यहां मौजूद मंदिर के गर्भगृह में भगवान विष्णु की विशाल सोने की मूर्ति विराजमान है, इसकी कुल कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जाती है.
Credit: _____________________
जिसे देखने के लिए हजारों भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं.
Credit: _____________________
इसकी संपत्ति को लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है और कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था.
Credit: _____________________
मंदिर की देखभाल त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार द्वारा की जाती है.
Credit: _____________________
पद्मनाभस्वामी मंदिर तिरुवनंतपुरम पत्थर और कांस्य के विस्तृत काम के लिए जाना जाता है. यह द्रविड़ वास्तुकला शैली और केरल शैली का मिश्रण है,
Credit: _____________________
मंदिर के विभिन्न हिस्सों में दीवारों और छतों पर भी सुंदर भित्ति चित्र सुशोभित हैं.
Credit: _____________________
View More Web Stories