जन्माष्टमी पर घर आने वाला है नन्हा मेहमान? बच्चे को दें श्रीकृष्ण का ये नाम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
देशभर में 6 और 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सेलिब्रेट की जा रही है.
नन्हा मेहमान
वहीं, जिसके भी घर जन्माष्टमी के आसपास नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है वो उन्हें अपना कान्हा ही मानते हैं.
प्रेरणा लें
तो अगर आपने अबतक अपने लाडले बेटे का नाम नहीं रखा है तो श्रीकृष्ण के इन नामों से आप प्रेरणा ले सकते हैं.
शोभित
अगर आपको अपने बेटे का नाम 'श' अक्षर से रखना है तो आप शोभित नाम रख सकते हैं.
गोविंद
श्रीकृष्ण का दूसरा नाम गोविंद भी है. तो अगर आप अपने लाल- गोपाल का नाम भी श्रीकृष्ण के जैसा रखना चाहते हैं तो गोविंद नाम परफेक्ट है.
'म' अक्षर से नाम
अगर आपको अपने बच्चे का नाम म अक्षर से रखना है तो आप माधव, मुरारी, मुकंद नाम रख सकते हैं.
क से नाम
ज्यादातर लोग अपने बच्चे का नाम क से रखना पसंद करते हैं, ऐसे में आप केशव या कान्हा रख सकते हैं.
गोपाल
गोविंद की तरह ही गोपाल भी भगवान श्रीकृष्ण का ही दूसरा नाम है. आप अपने लड्डू गोपाल का नाम गोपाल रख सकते हैं.
क्यूट नाम
जन्माष्टमी के खास मौके पर आप अपने बच्चे का नामकरण गोपेश, रसद, पार्थ, निलेश, श्रीधर रख सकते हैं.
View More Web Stories