Aaj Ka Rashifal : एक क्लिक में अपने राशिफल से जानें कि आपके लिए कैसा रहेगा 18 नवंबर का दिन शनिवार


2023/11/17 23:58:11 IST

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)

    कार्यस्थल पर किसी से आकर्षित हो सकते हैं. भाग्योदय संभव है, जो भी काम करें, उसे पूरे आत्मविश्वास के साथ और आनंद से करें. निश्चित सफल होंगे.

Credit: _________________________________

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)

    अनावश्यक विवादों में न बोलें नुकसान हो सकता है. नौकरी में बदलाव के योग हैं. राजनीति से जुड़े लोग मनचाही सफलता पा सकते हैं.

Credit: _________________________________

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

    जिन लोगों की आपने मदद की थी, वही आपका विरोध करेंगे. रूचि अनुसार काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. सुख-सुविधा पर खर्च संभव है. मानसिक अस्थिरता रह सकती है.

Credit: _________________________________

सिंह राशि (Leo Horoscope)

    कारोबार में नये सौदे लाभप्रद रहेंगे. रुके कार्य पूरे होने में अभी समय लग सकता है. मांगलिक कार्यों में खर्च संभव है.

Credit: _________________________________

कन्या राशि (Virgo Horoscope)

    आपकी उन्नति से विरोधियों को तकलीफ हो सकती है. राजनीति के चलते शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे.

Credit: _________________________________

तुला राशि (Libra Horoscope)

    मन में किसी बात को लेकर दुविधा है और इसके कारण आप तनाव महसूस कर रहे है. उधार दिया पैसा आने में समस्या हो सकती है. मित्र आपके कार्यों में साहयक होंगे. आपकी यात्रा सुखद रहेगी.

Credit: _________________________________

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

    कार्यों में हो रही देरी से आप चिंतित होंगे. कारोबार में नई तकनीक के प्रयोग से आपको लाभ होगा. बहनों से झगड़ा हो सकता है. धन आगमन में हो रही रुकावट दूर होगी.

Credit: _________________________________

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)

    धनार्जन के नये स्रोत स्थापित होंगे. माता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. पारिवारिक मांगलिक आयोजनों की रुपरेखा बनेगी. दोस्तों के साथ किसी जरूरी मसले पर चर्चा हो सकती है.

Credit: _________________________________

मकर राशि (Capricorn Horoscope)

    बीमारी के कारण तनाव पैदा होगा पर आपको घबराना नहीं है. आपको अपने इष्ट पर भरोसा रखना है. सबकुछ आपके अनुकूल रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

Credit: _________________________________

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

    पुराने विवाद से युक्त जमीन जायदाद के मसले लंबित होंगे. शत्रु परास्त होंगे. नए संपर्क आप को ख्याति दिलवा सकते है. कारोबार में विस्तार के योग हैं.

Credit: _________________________________

मीन राशि (Pisces Horoscope)

    पूंजी निवेश करने में सतर्क रहें. किसी की बातों में जल्द फंस जाते हैं. इस कारण आपको खुद को परिपक्व करना चाहिए. अध्ययन के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है.

Credit: _________________________________

View More Web Stories