menu-icon
India Daily

हाथी को परेशान कर रहा था युवक, गजराज को आया गुस्सा, फिर जो हुआ उसे देख सांसें बंद हो जाएंगी

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की बेवकूफी उसे महंगी पड़ सकती थी. वीडियो में एक युवक एक हाथी को परेशान कर रहा है. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
ELEPHANT ATTACK
Courtesy: X

Watch video: जंगल का राजा शेर हो सकता है, लेकिन हाथी को उसकी विशालकाय काया और बुद्धिमत्ता के लिए जंगल का शांत रक्षक माना जाता है. हालांकि, जब इन शांत प्राणियों को गुस्सा आता है, तो उनके प्रकोप को रोक पाना मुश्किल हो जाता है.

इस बीच, एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक की बेवकूफी उसे महंगी पड़ सकती थी. वीडियो में एक युवक एक हाथी को परेशान कर रहा है. 

बार-बार चिढ़ाया, फिर भी हाथी ने शांति नहीं खोई

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बार-बार हाथी के आस-पास घूमकर उसे चिढ़ाने की कोशिश कर रहा है. हाथी, जो शांति से वहां से गुजरना चाह रहा था, कई बार उस पर अटैक करने के लिए दौड़ा लेकिन खुद को रोक लिया. इसके बावजूद युवक लगातार उसकी ओर मंडराता रहा. कभी वो हाथी के पीछे भागने लगता तो कभी रूककर हाथी को घूरने लगता था. आखिरकार, हाथियों का एक झुंड वहां पहुंचा, जिसमें दूसरा हाथी भी युवक को भगाने के लिए दौड़ गया. 

आईएफएस ऑफिसर ने दी चेतावनी

यह वीडियो भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया है.  उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जानवर को पहचानें'.  आप यंग हो सकते हैं, हाथी को दौड़ाने का साहस भी कर सकते हैं, लेकिन यह उनका प्राकृतिक व्यवहार बिगाड़ सकता है. जंगल के शांत प्राणियों को केवल अपनी मस्ती के लिए परेशान न करें.'
वीडियो के साथ उन्होंने इंसानों को चेताया कि जंगली जानवरों के साथ इस तरह की हरकतें ना केवल खतरनाक हैं, बल्कि उनके प्राकृतिक व्यवहार में भी हस्तक्षेप करती हैं. 

हाथी: बुद्धिमत्ता और सीख का प्रतीक

यह वीडियो हमें जंगल के जानवरों के साथ सह-अस्तित्व की महत्ता सिखाता है. अपनी मूर्खता के लिए जानवरों को परेशान करना न केवल हमें बल्कि उन्हें भी नुकसान पहुंचा सकता है.