menu-icon
India Daily

दो बसों के बीच में बुरी तरह से दबा युवक लेकिन छू न सकी मौत; वीडियो देखकर हलक में आ जाएगी जान

सड़क किनारे खड़ा एक युवक बस में चढ़ने के लिए एक बस को रुकवाता है. युवक को देखकर बस रुक जाती है. जैसे ही वह उस बस में चढ़ने के लिए आगे बढ़ता है, एक अन्य बस आगे वाली बस को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने की कोशिश करती है और इसी दौरान वह युवक दोनों बसों के बीच में आ जाता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Young man badly crushed between two buses watch video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देखने के बाद आपकी जान हलक में आ जाएगी. सड़क किनारे खड़ा एक युवक बस में चढ़ने के लिए एक बस को रुकवाता है. युवक को देखकर बस रुक जाती है. जैसे ही वह उस बस में चढ़ने के लिए आगे बढ़ता है, एक अन्य बस आगे वाली बस को रॉन्ग साइड से ओवरटेक करने की कोशिश करती है और इसी दौरान वह युवक दोनों बसों के बीच में आ जाता है.

मरते-मरते बचा युवक

युवक दोनों बसों के बीच में बुरी तरह से फंस जाता है लेकिन कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके ना कोय. उस शख्स को हल्की सी चोट आती है. शख्स को बीच में फंसता देख दोनों बस ड्राइवर बस रोक लेते हैं. तभी  एक शख्स एक बस में से निकलकर उस युवक की मदद करने दौड़ता है. यह वीडियो इतना भयानक है कि देखने वाले की चीखें निकल जाएं. एक बार को तो यही लगता है कि युवक मर गया लेकिन भगवान उसकी जान बचा लेते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि यह वीडियो कहां कहा है और वीडियो में दिखाई दे रहा युवक कौन है इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.