Viral Video: बाल पकड़कर खींचा... सर पर मारा डंडा, सोनीपत में बेखौफ टोल कर्मियों की गुंडागर्दी

Sonipat Toll Plaza Fight: सोनीपत के एक टोल प्लाजा पर कार सवार शख्स और एक महिला से मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोनीपत नेशनल हाईवे-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा का बताया जा रहा है.

Viral Video: बाल पकड़कर खींचा... सर पर मारा डंडा, सोनीपत में बेखौफ टोल कर्मियों की गुंडागर्दी
Share:

Sonipat Toll Plaza Fight: सोनीपत के एक टोल प्लाजा पर कार सवार शख्स और एक महिला से मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोनीपत नेशनल हाईवे-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टोल कर्मी महिला को बाल पकड़कर घसीटते हुए और महिला के साथ मौजूद शख्स को डंडे से पीटते हुए नजर आ रहे हैं.

गलत दिशा से आने पर विवाद

जानकारी के अनुसार कार सवार दो लोग टोल पर आने के बाद उसी दिशा से वापस जाने की कोशिश करते है. इस दौरान टोल कर्मियों के साथ दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है. इसके कहासुनी के बाद वहां मारपीट होने लगती है. टोल कर्मियों ने कार सवार महिला को बाल पकडक़र घसीटा और व्यक्ति पर डंडे से हमला किया. यह घटना 10 दिन पुरानी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: नए संसद भवन में 6 द्वार, 1280 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था, भव्य और विराट है पार्लियामेंट

दोनों पक्ष में हुआ था समझौता- टोल प्रबंधक

वहीं, टोल प्लाजा के प्रबंधक का कहना है कि कार सवार पति-पत्नी को गलत दिशा से आने पर रोका गया था जिसके बाद दोनों बदतमीजी करने लगे थे और फिर हाथापाई हो गई थी. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले की जानकारी मुरथल पुलिस को दी गई थी और कार चालक ने गलती स्वीकार की तो दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था.

इम मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई- पुलिस

मुरथल थाना प्रभारी जसपाल सिंह ने बताया कि यह घटना एक सप्ताह पहले की है. उनके पास एक पति-पत्नी और टोल कर्मियों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया था लेकिन कोई शिकायत नहीं दी गई.

ये भी पढ़ें: मुंबई में 10 लाख से भी कम में खरीदें अपना घर, एक क्लिक में जानें क्या है प्रक्रिया

Published at : September 19, 2023 12:29:00 PM (IST)