Viral Love Story: कहते हैं प्यार जिंदगी को बदल देता है. अगर कोई इंसान तकलीफ में है और आप उससे प्यार भरे लहजे में बात कर लें तो उसके चेहरे पर खुशी आ जाती है. कुछ ऐसी ही खुशी ट्रेन के सामने आत्महत्या करने आई एक महिला के चेहरे पर आई जब ट्रेन ड्राइवर ने उसकी जान बचाई. ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड में एक महिला ट्रेन की पटरी पर खड़ी होकर आत्महत्या करना चाहती थी. लेकिन ट्रेन के ड्राइवर ने बुद्धिमानी दिखाते हुए उसकी जान बचा ली. इसके बाद उस महिला को ट्रेन ड्राइवर से इश्क हो गया.
यह कहानी 33 वर्षीय चार्लोट ली की है, जो मानसिक तनाव और अवसाद के कारण अपनी जिंदगी खत्म करने का मन बना चुकी थी. लेकिन उसके इस कठिन समय में ट्रेन ड्राइवर ने न केवल उसकी जान बचाई, बल्कि उसके जीवन में नया आशा का संचार भी किया.
घटना 2019 की है, जब नर्स और दो बच्चों की मां चार्लोट ने अपने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते हुए ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने का फैसला किया. लेकिन ट्रेन ड्राइवर, डेव ली, ने दूर से ही उसे देख लिया और तत्काल ट्रेन को रोककर उसके पास पहुंच गए.
डेव ली ने चार्लोट को करीब आधे घंटे तक समझाया, जीवन की अहमियत के बारे में बताया और उसे एक नई उम्मीद दी. डेव ने उसकी मानसिक स्थिति को समझते हुए उसे नजदीकी स्टेशन पर भेजा, जहां से स्टेशन मास्टर और पुलिस ने उसे मानसिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डेव की बातों ने चार्लोट को मानो एक नई जिंदगी दे थी. वह डेव से बहुत प्रभावित हो गई थी. इतना की घर पुहंचने के बाद वह उससे मिलना चाहती थी.
डेव से चार्लोट का दिल गहराई से प्रभावित हुआ. कुछ समय बाद चार्लोट ने सोशल मीडिया पर डेव को खोजा और उनसे संपर्क किया. सोशल मीडिया पर दोनों की बातचीत शुरू हुई. धीरे- धीरो दोनों अच्छे दोस्त बन गए. दो महीने के ऑनलाइन संपर्क के बाद उन्होंने मिलने का फैसला किया और फिर तीन साल में उनका रिश्ता इतना गहरा हो गया कि उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. आज चार्लोट तीन बच्चों की मां हैं और अपने पति डेव को अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का श्रेय देती हैं.