share--v1

दशकों पुराने घर के रेनोवेशन में निकला गुप्त तहखाना, अंदर मिला ये...

यूके की एक महिला ने अपने घर के रेनोवेशन के दौरान एक छुपा हुआ कमरा मिला. महिला के अनुसार उसको और उसके परिवारवालों को इस तहखाने के जानकारी भी नहीं थी. जब उन्होंने इस कमरे को खुलवाया तो वे अंदर का नजारा देखते ही रह गईं.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 10 July 2023, 05:57 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली.  कई बार पुराने घरों मे कुछ ऐसा मिल जाता है, जिनके बारे में हमें कभी पता भी न हो. कुछ ऐसा ही यूके की रहने वाली जेनिफर मल्लाघन के साथ हुआ. उन्होंने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उनके 200 साल पुराने फार्महाउस के फर्शबोर्ड के नीचे कुछ ऐसा मिला, जिसकी उनको बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. उन्होंने बताया कि उनको इस पुराने घर के रेनोवेशन के दौरान एक गुप्त कमरा मिला है.

किसी को नहीं था पता 
जेनिफर मल्लाघन ने बताया कि उनके माता-पिता इस घर में लगभग 6 दशकों से रह रहे हैं, लेकिन किसी को भी इस तहखाने की जानकारी नहीं थी. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'ये गुप्त कमरा सालों से छिपा हुआ था'.

क्या निकला इस कमरे में
मल्लाघन ने बताया कि दुर्भाग्य से इस कमरे में कुछ नहीं मिला है. इस कमरे में बहुत ही अधिक अंधेरा था. वहीं, एक यूजर ने मल्लाघन से पूछा कि क्या वे इस कमरे का भी रेनोवेशन कराएंगी तो उन्होंने इसके जवाब में साफ मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम बस ये देखना चाहते थे कि अंदर क्या है.