Viral News: ब्राजील के गोइअनिया शहर में एक कलीग ने अपने ही महिला साथी का गला दबाकर हत्या कर दी . यह घटना 4 नवंबर की है. ऑफिस के एक सहकर्मी ने एक नवविवाहित महिला को किस करने की कोशिश की. महिला के विरोध में उसे थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद गुस्से में आकर शख्स ने महिला की जान ले ली. महिला का नाम सिंटिया रिबेरो बारबोसा था. वह चार बच्चों की मां थीं और पेशे से एक केयरगिवर के रूप में काम करती थीं.
सिंटिया की हत्या के आरोपी का नाम मार्सेलो जूनियर बास्टोस सैंटोस है. उसने पूछाताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास की एक खाली संपत्ति से सिंटिया का शव बरामद किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैंटोस ने सिंटिया को चॉकहोल्ड से गला दबाकर मारा. सैंटोस ने इस दौरान उसकी कलाई बांधने के लिए डायपर टेप का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने CCTV कैमरे की फुटेज से सैंटोस की पहचान की.
सैंटोस ने पुलिस को बताया कि उसने सिंटिया को किस की कोशिश की थी, जिससे वह नाराज हो गईं और उसे थप्पड़ मार दिया. घटना के दिन दोनों सहकर्मी देर से ऑफिस पहुंचे और बाहर धूम्रपान किया. सैंटोस ने यह भी बताया कि जब सिंटिया ने उसे थप्पड़ मारा, तो उसने गुस्से में आकर उसे गला दबा दिया. उसने कहा, "मैंने उसे पीछे धकेला और फिर उसके गले पर पकड़ बनाई. उसी समय वह बेहोश हो गई."
सिंटिया ने होश में आने के बाद वहां से भागने की कोशिश की. वह पीछे के दरवाजे से भागने का प्रयास कर रही थी, तभी सैंटोस ने उसका रास्ता रोक दिया और उसे फिर से दबोच लिया. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
सिंटिया के पति नथानिएल सिल्वा, जिन्होंने अभी हाल ही में सिंटिया से शादी की थी, ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, "वह मेरी जिंदगी की एक अनमोल रत्न थी. सिंटिया एक आदर्श इंसान और मेरी सच्ची साथी थी. वह ईमानदार और अद्भुत व्यक्तित्व वाली थी."
सैंटोस और सिंटिया एक बुजुर्ग दंपति की देखभाल करने का काम एक साथ करते थे. घटना वाले दिन सैंटोस ने बुजुर्ग दंपति को बताया कि सिंटिया काम पर नहीं आई.