Pahadi Girl Viral Video: दिल्ली-NCR, पंजाब-हरियाणा के लोग छुट्टियां मनाने के लिए पहाड़ों की सैर पर जाते हैं. हालांकि, कई बार बाइकर और पर्यटक वहां जाकर ऐसी हरकत करने लगते हैं कि वहां के लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे ही चीजों से परेशान एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो पहाड़ों में घूमने जाने वाले दिल्ली-NCR, पंजाब-हरियाणा के लोगों पर भड़की हुई है. उनको ये जमकर सुना रही है. आइये जानें आखिर लड़की को इतना गुस्सा क्यों आया और वो क्या-क्या बोल रही है?
A Himachali sister living in Chandigarh explains why Himachali people do not like Punjabi Haryanvi and Delhi people. pic.twitter.com/04yowgU1fY
— American Nationalistjeet 🇺🇲 (@Nayak_Khalnyak) October 1, 2024
महिला का नाम वीडियो में सामने नहीं आया. वो चंडीगढ़ में एक स्थानीय न्यूज चैनल से बात कर रही थी. उसने कहा कि मुझे कहने में दुख हो रहा है लेकिन दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के लोग बहुत परेशान करने वाले होते हैं. वे बहुत प्रदूषण फैलाते हैं और बहुत तेज गाड़ी चलाते हैं. अगर आप कुछ कहें तो वे रोड रेज पर उतर आते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर उनके मवेशी और जानवर सड़क किनारे मृत पाए जाते हैं क्योंकि ऐसे चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं.
महिला ने आगे कहा कि उसका घर मनाली के पास है और जब वह घर जाती है तो हमेशा सावधानी से गाड़ी चलाती है. क्योंकि पहाड़ों की सड़कें स्थानीय लोगों के लिए भी खतरनाक होती हैं. उन्होंने शिकायत की कि वे लोग पहाड़ियों में सही तरीके से गाड़ी नहीं चला पाते और मोड़ों पर गलत तरीके से गाड़ी घुमाते हैं. अपनी जीटी रोड समझकर तेज़ी से गाड़ी ले जाते हैं.
महिला ने यह भी कहा कि ऐसे चालक तेज आवाज के साथ ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते हैं. मैं समझती हूं कि आप यहां छुट्टियों का आनंद लेने और आराम करने आए हैं लेकिन स्थानीय लोगों और उनकी संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.
यह वीडियो, जिसे दो दिनों में 94,000 से अधिक बार देखा गया. इसके जरिए इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया है. कुछ लोगों ने ऐसे पर्यटकों द्वारा किए गए उपद्रव से सहमति जताई, जबकि अन्य ने महिला के बयानों को भेदभावपूर्ण बताया. एक उपयोगकर्ता ने स्पष्ट किया कि वह कॉलेज के छात्रों के बारे में बात कर रही है जो सप्ताहांत में शराब पीने और पार्टी करने आते हैं. पंजाब और हरियाणा से आने वाले परिवार तो ठीक होते हैं.
एक अन्य टिप्पणी में कहा गया कि वह जो कह रही है वह गलत नहीं है, मैंने भी पहाड़ियों में यही देखा है. एक और टिप्पणी में लिखा गया कि हिमाचलियों को हरियाणा, दिल्ली या पंजाब के लोगों से कोई समस्या नहीं है, बल्कि उन्हें हिमाचल में किए गए उनके कृत्यों से समस्या है. एक तीसरे उपयोगकर्ता ने लिखा कि मैं दिल्ली का हूं और पंजाबी हूं, लेकिन मुझे उसकी बात से कोई आपत्ति नहीं है.