menu-icon
India Daily

'इंटरनेट पर गाली पड़ती है तो वाई-फाई क्यों लगवाया...', कौन हैं नमन अरोड़ा जो एक ही स्टैंडअप से छा गए?

Know About Naman Arora: पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एपिसोड 5 में नमन अरोड़ा नजर आए थे. इस एपिसोड में नमन अरोड़ा ने जबरदस्त कॉमेडी थी. उनकी कॉमेडी और पंच लाइन के केवल ऑडियंस ही नहीं बल्कि खुद समय रैना भी फैन हो गए थे. अब सोशल मीडिया इस एपिसोड से जुड़े नमन अरोड़ा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसे लोग पसंद कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Naman Arora
Courtesy: Social Media

Naman Arora: इन दिनों कॉमेडियन समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' चर्चा में बना हुआ है. इस शो में समय रैना के अलावा आकाश गुप्ता, बलराज घाई जैसे कई पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन शामिल हैं. लेकिन 'इंडिया गॉट लैटेंट' का एपिसोड 5 सोशल मीडिया पर धूम मचाते हुए नजर आ रहा है. इस एपिसोड में नमन अरोड़ा नाम का शख्स गजब की कॉमेडी करते हुए नजर आ रहा है. हर कोई नमन अरोड़ा की कॉमेडी का दीवाना हो गया है. 

सोशल मीडिया पर नमन अरोड़ा का कोलाज वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वह गजब की कॉमेडी और पंच लाइन मारते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं बल्कि समय रैना और उनके साथ मौजूद दोस्तों को भी नमन की स्टैंडअप कॉमेडी बेहद पसंद आ रही हैं. ऐसे में अब हर कोई नमन अरोड़ा के बारे में सर्च कर रहा है और उनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं नमन अरोड़ा जो एक ही स्टैंडअप कॉमेडी से लोगों के दिलों पर छा गए हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by You_Noticed (@younoticed11)

कौन हैं नमन अरोड़ा?

नमन अरोड़ा हरियाणा में स्थित अंबाला के रहने वाले हैं. उनका जन्म 25 दिसंबर 1995 को हुआ था. उनके पिता का नाम अशोक कुमार है और मां का नाम नीलम अरोड़ा है. उन्हें कई लोग हैप्पी अरोड़ा के नाम से भी पहचानते हैं. वह पेशे से एक एक्टर हैं. नमन अरोड़ा बॉलीवुड की पॉपुलर फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके हैं. 

जहान्वी कपूर के साथ किया है काम

नमन अरोड़ा 'जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी, जुग जुग जीयो, काटेलाल एंड संस जैसे फिल्में और सीरियल के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव और जहान्वी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में ज्ञानेश नाम के किरदार में नमन अरोड़ा नजर आए थे.