menu-icon
India Daily

शराबी के पूरे शरीर पर रेंग रहा था अजगर, पर चेहरे पर थी मुस्कान; वायरल वीडियो देख छूट जाएंगे पसीने!

Drunk Man Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी के शरीर पर अजगर बैठा नजर आ रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह उसे होश ही नहीं है कि उसके शरीर पर एक बड़ा अजगर बैठा है. इस वायरल वीडियो देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. आइए नजर डालते हैं इस वीडियो पर.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Drunk Man Viral Video
Courtesy: Twitter

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो मजेदार होते हैं और कुछ वीडियो देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शराबी के शरीर पर अजगर बैठा नजर आ रहा है. खास बात यह है कि वह उसे होश ही नहीं है कि उसके शरीर पर एक बड़ा अजगर बैठा है. 

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसे देखकर हर कोई हैरान है और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वायरल वीडियो देखकर आपके भी पसीने छूट जाएंगे. आइए नजर डालते हैं इस वीडियो पर. 

क्या है वायरल वीडियो में 

इस वायरल वीडियो में आपको एक शराबी नजर आएगा. वह आराम से बैठे हुए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि उनके शरीर पर एक अजगर बैठा नजर आ रहा है. लेकिन इस शराबी ने इतनी शराब पी ली है कि उसे बिल्कुल भी होश नहीं है कि उसके शरीर पर अजगर बैठा हुआ है. उसे अजगर के साथ बैठा देख वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं लेकिन फिर भी उसे पता नहीं चलता. ये वीडियो आपको भी चौंका देगा. 

मीडिया जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो नंदयाल शहर का है. नांदयाल आंध्र प्रदेश राज्य का एक शहर है. वीडियो को एक्स अकाउंट @gharkekalesh द्वारा साझा किया गया था और वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'स्थानीय लोगों ने एक शराबी आदमी को बचाया जब उस पर अजगर ने हमला किया था.'

शख्स के इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, 'शराब वाकई सेहत के लिए अच्छी नहीं है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए'. तीसरे व्यक्ति ने कमेंट किया, 'बहुत बढ़िया, लोग मदद के लिए आए. एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'मुझे तो समझ नहीं आ रहा कि ज्यादा नशे में कौन है, शराबी या फिर वो अजगर'.