Girl Dancing On Road: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. इसी बीच डांस से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ऑटो में बैठी लड़की अचानक सड़क पर जाती है और जबरदस्त डांस करने लग जाती है. यह मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
वायरल हो रहा डांस वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. क्लिप में देखा जा सकता है कि एक लड़की ट्रैफिक में फंसी होती है और कुछ लोग फुटपाथ पर नाचते हुए दिखाई देते हैं. शुरुआत में लड़की झिझकती है लेकिन बाद में ऑटो से उतरती है और दौड़कर फुटपाथ पर मौजूद लोगों के बीच पहुंच जाती है. इसके बाद लड़की बीच सड़क पर लोगों के साथ जमकर नाचने लग जाती है. वहां मौजूद लोग लड़की का अच्छे से स्वागत करते हैं.
I too ll dance in traffic jam like her huiii..😁💃💃
— ✿ Dhriti 𓈒 ⭒ ݁ ׅ🦋 ᵈᵠ ᵍⁱʳˡ 🦋 (@AniDhriti) October 1, 2024
And what do you all do in a traffic jam guyzz...😝 pic.twitter.com/ZOTfqzpbS0
ट्रैफिक में फंसी लड़की ने डांस कर के खुद का और सबका मूड अच्छा कर दिया. वीडियो में पहले लड़की वहां जाकर नाचने के लिए सोचती है. फिर वह अपने दोस्त को मना लेती है और फुटपाथ पर लोगों की पार्टी में ज्वाइन करती है. थोड़ी देर नाचने के बाद लड़की वापस ऑटो में बैठ जाती है.
इस वीडियो को @AniDhriti नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं भी उसकी तरह ट्रैफिक जाम में डांस और ट्रैफिक जाम में आप सब क्या करते हैं दोस्तों.." लड़की ने अपने डांस वीडियो से सभी यूजर्स का दिल जीत लिया है. इंटरनेट पर सभी लोग लड़की की खूब तारीफ कर रहे हैं.