Watch Video us navy plane runway overshot: अमेरिकी नौसेना का एक विमान रनवे पर उतरने से चूक गया और हवाई खाड़ी में जा गिरा. विमान के गिरने से और उसके डूबने से पहले सवार सभी यात्री तैरकर किनारे तक पहुंचे. समुद्र में डूब रहे विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट्रोल स्क्वाड्रन फोर का अमेरिकी नौसेना ‘P-8A’ विमान सोमवार को मरीन कॉर्प्स बेस हवाई में रनवे से आगे निकल गया और केनोहे खाड़ी में आधा डूब गया. घटना के बाद विमान में सवार सभी नौ सदस्य तैरकर सुरक्षित बाहर आए.
🇺🇸 US Navy reconnaissance plane overshoots runway and ends up in a bay in Hawaii
— DD Geopolitics (@DD_Geopolitics) November 21, 2023
The P-8A "Poseidon" overshot the runway at a Marine base on Kaneohe Bay, said U.S. Marine Corps spokesperson Gunnery Sgt. Orlando Perez. He did not have further information.
The Honolulu Emergency… pic.twitter.com/ZPemTbYaWW
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, होनोलूलू आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभाग के प्रवक्ता शाइनी एनराइट ने पुष्टि की कि सैन्यकर्मी बिना किसी चोट के सुरक्षित रूप से तट पर पहुंच गए.
एनराइट ने बताया कि तटरक्षक बल आपात्कालीन प्रतिक्रिया के लिए तत्पर था. हालांकि, इस बात की पुष्टि होने पर कि इसमें शामिल सभी लोगों को बचा लिया गया है, उनके बचाव अभियान को तुरंत बंद कर दिया गया.
यूएस मरीन कॉर्प्स के प्रवक्ता, गनरी सार्जेंट ऑरलैंडो पेरेज़ ने भी विमान से रनवे से चूकने की घटना की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी. उधर, घटना के समय वहां मौजूद डायने डर्क्स ने पूरे मामले को अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की सतह पर यूएस नेवी का विमान मौजूद है. विमान में सवार अमेरिकी नौसैनिकों को कुछ दूर तक तैर कर किनारे आते हुए भी देखा जा सकता है.
होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी थॉमस वॉन ने कहा, दुर्घटना के समय आसमान में बादल थे और बारिश भी हो रही थी, जिसके कारण विजिबिलिटी कम थी. विमान में सवार कैप्टन चेसली सुलेनबर्ग ने 2009 के हडसन नदी पर हुए इमजरेंसी लैंडिंग से की.
बता दें कि आमतौर पर पनडुब्बी रोधी युद्ध और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला P-8A पोसीडॉन वाशिंगटन के व्हिडबी द्वीप पर तैनात है. होनोलूलू से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित मरीन कॉर्प्स बेस हवाई, एक सैन्य प्रतिष्ठान है जिसमें हजारों सैन्यकर्मी और उनके परिवार रहते हैं.