Man Eating Gobar With Roti: सोशल मीडिया पर रोजाना सैकड़ों वीडियो अपलोड होते हैं. जिनमें से कुछ दिल को खुश कर देते हैं, जबकि कुछ अजीब और चौंकाने वाले होते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रीलबाज व्यूज के लालच में रोटी पर गोबर लगाकर खा रहा है. पूरे इंटरनेट पर इस वीडियो की चर्चा हो रही है. वीडियो देख हर किसी का मन खराब हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति उस जगह बैठा होता है जहां गाय या भैंस ने गोबर किया है. उसके हाथ में रोटी दिखाई दे रही है. इसके बाद वह गोबर के पास जाकर उसे उठाकर रोटी पर लगाना शुरू करता है. शुरुआत में यह समझना मुश्किल होता है कि वह क्या कर रहा है, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है सभी व्यूअर्स हैरान रह जाते हैं.
इस वीडियो में व्यक्ति ने रोटी पर गोबर को सब्जी की तरह लपेटकर उसे चट कर दिया. इसके साथ ही, वह ऐसे रिएक्शन दे रहा है जैसे उसने कोई स्वादिष्ट चीज खाई हो. यह नजारा देखना वाकई अजीब है. यह वीडियो इंस्टाग्राम के @viralvideop नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो देख लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर सभी यूजर्स हैरान हैं. इसके साथ लोग कमेंट सेक्शन में अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "अच्छा हुआ मैं अंधा हूं." दूसरे यूजर ने लिखा, "बाकी सब खा लेना अधूरा मत छोड़ना" एक अन्य यूजर ने लिखा, "कैसे-कैसे लोग रहते हैं यहां."