Watch Video Gwalior Woman kidnapped on Bike: मध्य प्रदेश में बाइक सवार मनचलों ने सोमवार सुबह पेट्रोल पंप पर खड़ी एक लड़की का अपहरण कर लिया. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई. लड़की के परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लड़की के अपहरण का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो में बाइक चला रहा एक शख्स पेट्रोल पंप के पास इंतजार करता दिख रहा है, जबकि दूसरा शख्स लड़की को खींचकर जबरन बाइक की पिछली सीट पर बैठाता नजर आ रहा है. इस दौरान लड़की विरोध करती है, लेकिन अपराधी जबरन लड़की को अपने साथ ले जाते हैं.
लड़की के परिवार के मुताबिक, वे सुबह ग्वालियर पहुंचे थे. परिवार के बस स्टॉप पर उतरने के बाद, लड़की अपने छोटे भाई के साथ पास के टॉयलेट के लिए जाती है. इसी दौरान मनचले उसे वहां से जबरन उठा ले जाते हैं.
On Camera: Woman kidnapped in broad daylight on a motorcycle in Gwalior, Madhya Pradesh.#MadhyaPradesh #Gwalior #Crime pic.twitter.com/T59ujQnOyh
— Arun Gangwar (@AG_Journalist) November 20, 2023
लड़की को जबरन उठाकर ले जाने के बाद उसके साथ मौजूद बच्चा भागकर अपने परिजन के पास आता है और घटना की पूरी जानकारी देता है. उधर, सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, वारदात के दौरान पेट्रोल पंप पर कुछ लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बाइक सवार मनचलों को रोकने की कोशिश नहीं की.
ग्वालियर के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋषिकेश मीना के अनुसार, परिवार बस से उतरने के बाद एक पेट्रोल पंप पर रुका था. जब वे अपना सामान उतार रहे थे, बदमाशों ने लड़की को पकड़ लिया और अपनी बाइक पर बैठाकर जबरन ले गए. ऋषिकेश मीना ने कहा कि पेट्रोल पंप से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में अपहरण स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. हम अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में जुटे हैं.