AAP Naresh Balyan Viral Video: स्वाति मालिवाल ने सोमवार को उत्तम नगर के विधायक नरेश बल्यान पर “महिलाओं के खिलाफ बयान” देने के लिए कड़ी आपत्ति जताई और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. फेसबुक पर लाइव वीडियो में बालियान को यह कहते हुए सुना गया, “सब ठीक हो जाएगा..., हम उत्तम नगर की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे.”
बल्यान की विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को स्वाति मालिवाल ने शेयर किया है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि विधायक पर तुरंत सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.
आप विधायक के इस बयान के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इसी कड़ी में स्वाति मालिवाल ने भी इस वीडियो को शेयर करके विधायक की गंदी सोच पर हमला बोला है.
दिल्ली के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान का कहना है कि “सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे”! इस महिला विरोधी बात की जितनी निंदा करें वो कम है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 4, 2024
ये आदमी पूरे दस साल सोता रहा है जिसके चलते उत्तम नगर की सड़कें टूटी फूटी पड़ी हैं! आज भी काम न करके, सिर्फ़ अपनी घटिया सोच का… pic.twitter.com/ObXRdrbj3e
स्वाति मालिवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “दिल्ली के उत्तम नगर के विधायक नरेश बल्यान कहते हैं कि "हम सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तरह बनाएंगे!' इस महिलाओं के प्रति इस अपमानजनक टिप्पणी की जितनी भी निंदा की जाए, कम है.”
स्वाति मालिवाल ने बल्यान पर आरोप लगाया कि उन्होंने पिछले दस वर्षों में उत्तम नगर के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने लिखा, “यह आदमी पूरे दस वर्षों से सो रहा है, जिसके कारण उत्तम नगर की सड़कों की स्थिति खराब हो चुकी है. आज भी कुछ न करके वह केवल अपनी गरीब सोच को ही दर्शा रहा है.”
मालिवाल ने अरविंद केजरीवाल से अपील की कि वे बल्यान के खिलाफ “महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच” के लिए तुरंत कार्रवाई करें. उन्होंने कहा, “ऐसी सस्ती सोच जो महिलाओं को वस्तु मानती है, समाज में कोई स्थान नहीं रखती. केजरीवाल जी से अपील है कि इस व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक सोच रखता है.”