Worst Marriage Ceremony : शादी का दिन हर किसी के लिए बहुत बड़ा और अहम होता है. शादी लोगों के बिना अच्छी नहीं लगती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक कपल की शादी में केवल 5 लोग मौजूद होते है.
साथ में कई खाली कुर्सियां. इसका वीडियो कपल ने खुद शेयर किया है. चलिए बताते हैं क्या है पूरी वीडियो में.
वायरल वीडियो में औरेगन की रहने वाली मैरी (दुल्हन) और उसका दूल्हा अपने विवाह समारोह में पहुंचते हैं और देखते हैं कि वहां कोई भी नहीं है. कलिना मैरी और उनके पति शेन को उम्मीद थी कि शादी के बंधन में बंधने के समय कमरा मुस्कुराते हुए गेस्ट से भरा हुआ होगा. लेकिन उनका चेहरा तब उतर जाता है जब गेस्ट की जगह खाली कुर्सियां उन्हें चिढ़ा रही थी. शादी की जगह पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ था.
नवविवाहित जोड़े ने अपने बेटे के साथ, माइली साइरस की धुन 'व्हेन आई लुक एट यू' के दौरान धैर्य बनाए रखा, जिसके बोल 'व्हेन माई वर्ल्ड इज फॉलिंग अपार्ट' ने माहौल को और भी गमगीन बना दिया. उनके साथ जश्न मनाने के लिए केवल कुछ दोस्त ही आए थे. जानकारी के लिए आपको बता दें कि माहौल को ऐसा देख कर दुल्हन का चेहरा उतर जाता है वो दुखी हो जाती है. इसका वीडियो उसने TikTok पर शेयर किया. अब तक इस वीडियो को सात मिलियन से ज्यादा बार देख चुके है. वीडियो को शेयर करते हुए दुल्हन ने एक कैप्शन भी लिखा 'यह हमारी मास्करेड बॉल में प्रवेश का समय है.'
दुल्हन बताती हैं कि किस तरह से अपनी शादी की तैयारी वो पिछले 10 महीनों से कर रहीं थी. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए 75 से ज्यादा लोगों को डिजिटल रूप से आमंत्रित किया. इसके साथ ही 25 खूबसूरत निमंत्रण भेजने के लिए पैसे भी खर्च किए. लेकिन शादी में केवल गिन कर पांच लोग ही पहुंचते हैं.