नई दिल्ली : जीवन का सबसे यादगार लम्हा शादी सबके लिए खास पल होता है. इस पाल को यादगार बनाने के लिए हर कोई हमेशा कुछ नया और अनोखा करना चाहता है. सभी इस दिन को विशेष बनाने के लिए खासतौर पर नए-नए प्रायोजन करते है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि दूल्हा और दूल्हन अपने कपड़ों में आग लगाकर शादी के मंडप में प्रवेश करते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि यह वीडियो किसका है जो शादी में अपने कपड़ों को इस तरह आग लगाकर एंट्री कर रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन शादी के कॉस्टयूम में आग लगाकर प्रवेश कर रहे हैं. कुछ दूर आग लगाकर चलने के बाद उन दोनों को एक शख्स अग्निशामक यंत्र से आग को पूरी तरह बुझा देता है.
इस वीडियो को देखने वाले लोग को बता दें कि ये कपल सामान्य नहीं बल्कि ट्रेंड प्रोफेशनल्स हैं. इनका नाम गेब जेसोप और ऐम्बाइर मिशेल है. ये दोनों हॉलिवुड फिल्मों में स्टंट डबल्स का काम करते हैं. आग लगाकर एंट्री के दौरान इन लोगों ने बचने का पूरा इंतजाम पहले से कर रखा था. साथ ही दोनों ने अपने शरीर पर एंटी बर्न जेल भी लगाया था.
Bride and groom set fire to their costumes during the ceremony pic.twitter.com/WNFd68TOKn
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) September 19, 2023
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) इस वायरल वीडियो को 2.1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वायरल इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो रहा है. कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि वाकई में यह शादी हो रही है या फिर मौत की तैयारी है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये लोग शादी में इंजॉव नहीं बल्कि मौत को बुला रहे हैं.