दुनिया में जुगाड़ वाले लोगों की कमी नहीं है. लोग इस जुगाड़ के सहारे ही बहुत मुश्लिक काम आसानी से हो जाता है. इसके लिए लोग अपने दिमाग का प्रयोग करके काम को आसान बना लेते हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स बड़ा से टायर को देसी जुगाड़ के सहारे बड़े आराम से ट्रक पर चढ़ा देता है. इस वायरल वीडियो में हैरान करने वाली बात ये है कि शख्स अकेले ही इस बड़े से टायर को ट्रक पर लोड करता है.
अकेले शख्स ने किया अनोखा काम
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक के किनारे एक शख्स खड़ा है. वो अपने हाथों से एक बड़े से टायर को पकड़ा हुआ है. फिर वो उस पहिए को धीरे-धीरे उछालते हुए ट्रक पर चढ़ा देता है. शख्स टायर को ऐसे उछालता है जैसे वो टायर नहीं कोई फुटबॉल उछाल रहा हो. वहीं वीडियो में दिख रहा टायर बहुत ही भारी और वजनदार दिन रहा है.
شغل عقلك تنجز اعمالك 👌👌👌👼 pic.twitter.com/RWQAGAKwzJ
— غرائب ولطائف (@grayeb_latayef) September 6, 2023
वीडियो को देख लोग हो रहे हैरान
वायलर वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स टायर को कई बार उछालता है. वो तबतक उछालता है जब तक कि वो ट्रक पर चला न जाए. इस वीडियो के वायरल होने पर लोग शख्स के इस देसी जुगाड़ को देख कर हैरान है. क्योंकि जुगाड़ ही कुछ ऐसा है जो देखकर लोगों को सोचने पर मजबूर हो जाएं.
इसे भी पढ़ें- Viral Video : 'यह OYO नहीं मेट्रो है', दिल्ली मेट्रो से एक बार फिर वायरल हुई अश्लील हरकतों वाला वीडियो