share--v1

Viral Video: वह 2027 में फंसा हुआ है... अपने आपको टाइम ट्रैवलर कहने वाले इंसान का वीडियो वायरल

Viral Video time traveler: एक शख्स जो अपने आपको टाइम ट्रैवलर बता रहा है उसने एक वीडियो में दावा किया है कि वह साल 2027 में फंसा हुआ है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 20 September 2023, 06:23 PM IST
फॉलो करें:

Viral Video: टाइम ट्रैवलर के बारे में आप लोगों ने तो सुना ही होगा. ये लोग भविष्य में जाकर वापस लौटने की बात कहा करते हैं. ये भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी भी देते हैं. टाइम ट्रैवलर बताते हैं कि आने वाले समय में दुनिया किस प्रकार की समस्याओं का सामना करेगी. हाल ही में एक टाइम ट्रैवलर ने कुछ ऐसा दावा किया है जिसके बारे में जान आप हैरान हो जाएंगे.

अकेला है शख्स

अपने आपको टाइम ट्रैवलर कहने वाले एक शख्स  ने दावा किया है कि वह साल 2027 में फंसा हुआ है. यानी समय से 4 साल आगे वाले जीवन में वो कैद हो चुका है. @unicosobreviviente नाम के टिकटॉक अकाउंट से कई वीडियो शेयर किए गए हैं. इन वीडियोज में बताया गया है कि रोम और इटली की उन सड़कों पर वो शख्स घूम रहा है जहां वर्तमान में खूब भीड़ भाड़ हुआ करती है लेकिन वर्ष 2027 में सड़क बहुत ही खाली हैं. उस इंसान को ऐसा एहसास हो रहा है कि वह दुनिया का आखिरी ऐसा शख्स है जो जिंदा बचा है.

लोग बोले शख्स झूंठ बोल रहा है

शख्स के वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किए हैं. कुछ लोगों का कहना है कि ये शख्स बेवकूफ बना रहा है तो कुछ का मानना है कि वह बिल्कुल सही कह रहा है. एक शक्स ने लिखा कि जब सुबह-सुबह सड़क पर तो शांति ही रहती है लेकिन जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें शख्स घड़ी दिखा रहा है. घड़ी में सुबह के 8 बजकर 9 मिनट हो रहे हैं.

एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया गया है. इस वीडियो को 133,682 लोग देख चुके हैं, जबकि  लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को तेजी के साथ लोग शेयर भी कर रहे हैं.

पहले भी शेयर कर चुका है वीडियो

इससे पहले जेवियर नाम के इस शख्स ने 2021 में भी इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया था. तब के वीडियो में उसने बताया था कि वह स्पेन की एक कपड़ों की दुकान में है जो खाली है. ये शख्स इसी तरह के दावे करता रहता है.

यह भी पढ़ें-  Watch: रील्स बनाने के लिए यह महिला गा रही थी गाना, पति ने किया कुछ ऐसा... हो गई वायरल