share--v1

ATM लूटने गए थे चोर, दावं पड़ गया उलटा मजबूरी में भागे सब, वीडियो हुआ वायरल

सीसीटीवी में आए दिन चोरों का वीडियो वायरल होता रहता है. कभी बाइक चोरी का तो कभी दुकान में गहने चोरी का. इसी बीच एटीएम लूटने वाले चोरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Suraj Tiwari
Last Updated : 09 September 2023, 10:58 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली : सीसीटीवी में आए दिन चोरों का वीडियो वायरल होता रहता है. कभी बाइक चोरी का तो कभी दुकान में गहने चोरी का. इसी बीच एटीएम लूटने वाले चोरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चोर अपने चेहरे पर कपड़ा बांधे रखा है कि अचानक ऐसा हादसा होता है कि ये सभी चोर अपने ही जाल में फंसते हुए नजर आ जाते हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के बीड जिले का है. जहां कुछ नकाबपोश चोरों ने पूरा एटीएम मशीन चोरी करने की साजिश रची. हालांकि इसके पहले ही कुछ हादसा हो जाता है.

चोरी करने आए थे चोर, खुद ही जाल में फंस गए

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि पहले तो चोर एटीएम को रस्सी से बांधते है और फिर उस रस्सी का दूसरा सिरा एटीएम के सामने खड़ी गाड़ी से बांध देते हैं. इसके बाद वो चोर इस तरीके से पूरा एटीएम मशीन चूराना चाहते है जिससे किसी को पता न चले. इसी बीच चोर का एक साथी गाड़ी चलाने के लिए उसे आगे बढ़ाता है कि तभी वो तेजी से ज्यादा आगे बढ़ जाता है और पूरा एटीएम धड़ामें से गिर जाता है. इस पूरे प्रकरण में एक चोर घायल भी हो जाता है. 

लोग बोले-चोर अपने धंधे में सफल हैं

वायरल हो रहा यह वीडियो महाराष्ट्र का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बीड़ जिले का है. इसको लेकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि पैसा भी नहीं मिलेगा और अपना खर्चा बढ़ा लिए सो अलग. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि ATM लूटने चोर कार से आए हैं, मतलब चोरी में कामयाबी मिल रही है धंधे में. इसके अलावा और भी यूजर अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- Viral Video: लखनऊ का ये मोमोज वाला हुआ वायरल, फर्राटेदार अंग्रेजी बोल ग्राहको को करता आकर्षित