नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा यह शख्स लखनऊ में मोमोज बेचता है. उसके बेचने का तरीका देख लोग खूब पंसद करते हैं. वो मोमोज बेचने के लिए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है. जिसको सुनकर लोग खुब आश्चर्य भी हुए. वो अपने घर के बने मोमोज को बादाम की चटनी और शेजवान के साथ बेचता है. इसके बेचने के तरीके को सुनकर लोग उसके दुकान पर रूकने के लिए मजबूर हो जाते है.
2 घंटे में ही बेच देता है सारा मोमोज
सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ न कुछ तो वायरल होता ही रहता है. अक्सर सोशल मीडिया पर खाने की मजेदार वीडियो वायरल होते रहे हैं. इसी बीच लखनऊ का एक मोमोज वाला वायरल हो रहा है. सड़क किनारे टेबल लगाकर मोमोज बेचने वाले इस शख्स के तरीके को लोग काफी पंसद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उस पर लिखा है कि यह मोमोज बेचने वाले व्यक्ति अंग्रेजी का प्रोफेसर है. उसके अंग्रेजी बोलने के तरीको को लोग पंसद कर रहे हैं. वीडियो के कैप्सन में उसका पता लिखा हुआ है, उसके साथ ही उसका दाम भी लिखा हुआ है. ये भी लिखा है कि अंग्रेजी लेक्चरर बादाम की चटनी और शेज़वान सॉस के साथ घर का बना मोमोज बेच रहे हैं. ये सारे मोमोज 2 घंटे में बेच देते हैं.
लोग बोले-अंग्रेजी बोलने वाला हर आदमी प्रोफेसर नहीं होता
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 7.5 लाख लाइक मिल चुकी है वहीं इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने मजे के साथ लिखा है कि हर अंग्रेजी बोलने वाला प्रोफेसर नहीं होता. एक और यूजर ने लिखा है कि ये बीएड वाला है क्या. इसके साथ और भी यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Viral Video : ट्रक के टायर को उठाने के लिए शख्स ने निकाला यह अनोखा जुगाड़, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान