share--v1

Viral Video: दिल्ली नहीं लंदन मेट्रो में शख्स ने 'चल छइयां-छइयां' गाने पर किया डांस, वीडियो देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Viral Video: लंदन मेट्रो में एक शख्स ने 'चल छइयां-छइयां' गाने पर जोरदार डांस किया है. सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 14 September 2023, 01:18 PM IST
फॉलो करें:

Viral Dance Video: अभी तक दिल्ली मेट्रो से डांस, झगड़े और स्टंट के वीडियो आते थे लेकिन शायद किसी ने लंदन मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को भी बता दिया तभी वहां से भी दिल्ली मेट्रो की तरह वायरल वीडियो आने लगे हैं. सोशल मीडिया पर हमें एक वायरल वीडियो मिला है. इसमें एक शख्स शाह रुख खान के गाने 'चल छइयां-छइयां' पर जो डांस किया कि पूछो ही मत. डांस देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

imjustbesti नाम के इंस्टा हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है - " जिस तरह से लंदन में हर कोई किसी भी चीज़ से इतना परेशान नहीं है.' इस वीडियो को पांच दिन पहले ही अपलोड किया गया था. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 635,437 लोग देख चुके हैं.

आप भी देखें वीडियो

इस वीडियो में जो लड़का डांस करते दिख रहा है वह शकल से तो इंडियन ही लग रहा है.वीडियो में शख्स मेट्रो की अलग-अलग लोकेशन पर दिखा रहा है. वीडियो की शुरुआत में शख्स मेट्रो में बैठा दिखता है. फिर वह अलग-अलग लोकेशन पर डांस करते दिखता है. कभी एलिवेटेर पर कभी मेट्रो के अंदर, कभी प्लेटफार्म पर. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-  Viral Video: शॉकर और डिस्क ब्रेक से बना दी धांसू कुर्सी, लोग बोले क्या जुगाड़ है भाई, वीडियो वायरल