Mumbai Local Viral Video: दिल्ली मेट्रो के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब दिल्ली की तरह ही मुंबई लोकल भी वीडियो को लेकर मशहूर हो रही है. इस ट्रेन का एक वीडियो इतनी तेजी के साथ वायरल हो रहा है कि उतनी तेजी के साथ 'वायरल फीवर' भी नहीं वायरल होता है. ट्रेन में एक लड़की पोल पकड़ कर डांस करती दिख रही है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की जिसने नीले कलर का लहंगा और चुनरी पहन रखा है. इस वीडियो में जो गाना और म्यूजिक बज रहा है वो डांस के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं.
मुंबई के लोकल ट्रेन के अंदर ऐसा डांस करते नहीं देखा होगा आपने! #Mumbai #indianrailway #bellydance #IndiaDailyLiveOnFreeDish pic.twitter.com/JjQ1DomxVE
— India Daily Live (@IndiaDLive) September 20, 2023
इस वीडियो में 'मुझको बुला या अपना पता दे' गाना बज रहा है. वीडियो में लड़की अकेली दिख रही है. शायद कोई इस लड़की का वीडियो बना रहा है. ट्रेन का एक पोल पकड़कर लड़की जिस तरह से डांस करती है उसे देखकर सोशल मीडिया की जनता इस लड़की की दीवानी हो गई है.
आजकल मेट्रो या लोकल में वीडियो बनाने का चलन बन चुका है. अभी तक दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाते थे और वायरल हो जाते थे अब तो नागपुर, कानपुर और मुंबई लोकल में भी वीडियो बनाए जा रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल भी हो जाते हैं. दिल्ली मेट्रो ने तो मेट्रो में वीडियो न बनाने की हिदायत भी दे रखी है लेकिन लोगों को कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है.