share--v1

Viral Video: ये सिर्फ भारत में हो सकता है भाई साहब!, वीडियो देख ऐसा जुगाड़ लगाने वाले शख्स को देंगे सलामी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे और जुगाड़ लगाने वाले शख्स की तारीफ भी करेंगे.

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 16 September 2023, 02:02 PM IST
फॉलो करें:

Viral Video: हमारे देश में जुगाड़ लगाकर नई चीज बनाने वालों को कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर इसका नमूना हमें देखने को मिलता रहता है. कहीं कोई कबाड़ से ट्रैक्टर बना देता है तो कहीं कोई बाइक को चार पहिया बना देता है. सोशल मीडिया पर हमें इसी तरह का एक वीडियो मिला है. इस वीडियो में एक हाईवे पर जाती एक कार दिख रही है. पीछे वाली कार में बैठे लोग आगे वाली का वीडियो बना रहे हैं. वीडियो देख कर लग रहा है कि आगे लाल कलर की एक चार पहिया गाड़ी चल रही है. जैसे ही पीछे वाली कार आगे चल रही कार को ओवरटेक करती है तो सच सामने आ जाता है. जुगाड़ से टेंपो को चार पहिया का लुक दिया गया है.

सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो तो देखने को मिलते रहते हैं लेकिन ये वीडियो उन सभी से बिल्कुल अलग है. जिसने भी दिमाग लगाकर तीन पहिया ऑटो को चार पहिया बनाया है उसे सलामी तो बनती है. इसे बनाने में ऐसा जुगाड़ लगाया गया है कि जिसकी आम इंसान कभी कल्पना ही नहीं कर सकता है.

देख लीजिए वीडियो

comedynation.teb नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो के स्क्रीन पर अंग्रेजी में लिखा है कि इट हैपेन्स ऑनली इन इंडिया. यानी ये चीजे सिर्फ भारत में ही होती हैं. जिस किसी भी ने इस टेम्पो को कार की तरह डिजाइन किया लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.


कमेंट की बौछार

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार आ गई है. एक यूजरने ने कमेंट करते हुए लिखा- मजा आ गया भाई. ऐसे लोग आते कहां से हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- भारत को हिंदुस्तान की जगह जुगाडुस्तान होना चाहिए. वहीं एक अन्य ने लिखा ऐसा बिहार में देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें-  Viral: लोगों को 2 दिन की नहीं मिलती इन्हें 2 मिनट में मिल गई 10 दिन की छुट्टी, वायरल हुआ WhatsApp चैट