Viral Post : गर्लफ्रेंड ने ऐसे की मदद, UPSC एस्पिरेंट ने शेयर की कहानी, जानकर आपके भी छलक जाएंगे आंसू

UPSC Aspirant Love Story: देश में तमाम तरह की परीक्षाएं होती रहती हैं. इसी में कुछ परीक्षा ऐसी होती है जिसपर पूरे देश भर के छात्रों की निगाहें टिकी होती है. इन्हीं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज है.

Viral Post : गर्लफ्रेंड ने ऐसे की मदद, UPSC एस्पिरेंट ने शेयर की कहानी, जानकर आपके भी छलक जाएंगे आंसू
Share:

नई दिल्ली : देश में तमाम तरह की परीक्षाएं होती रहती हैं. इसी में कुछ परीक्षा ऐसी होती है जिसपर पूरे देश भर के छात्रों की निगाहें टिकी होती है. इन्हीं में से एक यूपीएससी सिविल सर्विसेज है. इसकी तैयारी में अभ्यर्थीयों को कई साल लग जाते हैं. हालांकि इसकी सफलता इतनी बड़ी होती है कि कई वर्षों की मेहनत और परिश्रम को लोग फिर याद नहीं रखते हैं. इसी परिक्षा की तैयारी करने वाले एक एस्पिरेंट ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

गर्लफ्रेंड की बिना बताए किए गए हेल्प देख आखों में आए गए आंसू

यूपीएससी सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले एक अभ्यर्थीयों के कई किस्से सोशल मीडिया वायरल होते रहते हैं. कोई अपने प्यार की कहानी बताता है तो कोई अपने संघर्ष के दिनों को याद करता रहता है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) ट्विटर पर एक अभ्यर्थी ने अपने प्यार की कहानी शेयर की है. जिसको पढ़ने के बाद आपके आंखों से पानी छलक जाएगा. उत्कर्ष नाम के एक अभ्यर्थी ने अपने गर्लफ्रैंड का किस्सा बताया कि किस तरीके से उसके पास पैसा न होने पर बिना जानकारी के उसकी गर्लफ्रेंड ने उसके पर्स में पैसा रख दिया था.

अभ्यर्थी ने शेयर की स्टोरी

उत्कर्ष लिखता है, "मैं 5 साल से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं, हमारी (उसकी और उसके गर्लफ्रेंड की) मुलाकात यूपीएससी की तैयारी के शुरुआती दिनों में हुई थी. हम दोनों एक साथ कोचिंग में पढ़ते थे जहां हमें प्यार हो गया.
आज वह (गर्लफ्रेंड) एक मल्टी नेशलन कंपनी में जॉब कर रही है और मैं अभी भी तैयारी कर रहा हूं. इस साल जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गया तो उसने देखा कि मेरे पर्स में बहुत कम पैसे हैं. उसने बिना मेरी जानकारी के मेरे पर्स में पैसे डाल दिए.
जब वो मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ने आई तो मुझे अपने पर्स में रुपए देखकर प्यार के आंसू छलक पड़े.

उत्कर्ष के इस पोस्ट पर लोग उसकी गर्लफ्रेंड की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आपके जैसी गर्लफ्रेंड हर प्यार करने वाले को मिले. जो विषम परिस्थितियों में आपका साथ दे. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि प्यार में धन-दौलत मायने नहीं रखता, प्यार भावनाओं से होता है.

इसे भी पढे़ं-  Viral Video: बालों को घुंघराले बनाने के लिए इस शख्स ने निकाला देसी जुगाड़, वीडियो देख चौंक जाएंगे आप

Published at : September 18, 2023 04:03:00 PM (IST)