menu-icon
India Daily

लॉस एंजेलिस में आग से तबाही, जंगल हुआ खाक, खौफ से शहर की ओर भागते हुए हिरण के बच्चे का वीडियो रुला देगा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 31 सेकंड की क्लिप में एक हिरण को अल्ताडेना क्षेत्र में आग की लपटों से बचने के लिए बेतहाशा सड़क पर भागते हुए देखा गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
wildfire deer
Courtesy: x

 Los Angeles wildfire : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने तबाही मचा दी है. इस त्रासदी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 31 सेकंड के इस क्लिप में एक हिरण को अल्ताडेना क्षेत्र में आग की लपटों से बचने के लिए बेतहाशा सड़क पर भागते हुए देखा गया. यह दृश्य जंगल की आग के कारण जंगली जानवरों के जीवन पर मंडरा रहे संकट को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.

लॉस एंजिल्स के जंगल की आग अब तक 10,000 एकड़ भूमि को राख में बदल चुकी है. दक्षिणी कैलिफोर्निया के इस क्षेत्र में मानवीय और पशु दोनों जीवन पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. आग के कारण हज़ारों निवासियों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

खौफ से भागता दिखा बेबी डियर 

वीडियो में देखा जा सकता है कि हिरण का बच्चा डर से सड़कों पर इधर-उधर भाग रहा है। इस दौरान उनके आस-पास गाड़ियां दिखाई दे रही हैं। बेबी हिरण कुछ देर तक सड़क पर ही भाग रहा है, फिर वो रुक कर देखता है, फिर आगे बढ़ जाता है।

पशुओं और इंसानों पर आग का कहर

आग की एक अन्य घटना में पैसिफिक पैलिसेड्स के पास दो आदमी और उनका कुत्ता अपने घर में फंस गए. एक्स पर वायरल एक वीडियो में, उनका घर आग की लपटों से घिरा दिखता है. फुटेज में देखा गया कि जब लपटें तेज़ हो रही थीं, तब एक आदमी अपने कुत्ते को शांत करते हुए कहता है, 'सब ठीक हो जाएगा.' इस भावुक पल ने लोगों का ध्यान खींचा और आग की विनाशकारी शक्ति को सामने लाया.

मौत और तबाही

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जंगल की आग से पिछले तीन दिनों में 10 लोगों की दुखद मौत हो चुकी है. 10,000 से अधिक इमारतें, जिनमें घर, कार्यालय, और अपार्टमेंट शामिल हैं, पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं. सैटेलाइट इमेज में तबाही का भयावह मंजर साफ नजर आता है.